उफान पर घाघरा नदी, जलस्तर लाल निशान से 11 सेंमी ऊपर

आलापुर और टांडा तहसील में बाढ़ के दिखने लगे हालात.आबादी के इलाके में घुसा नदी का पानी फसलें जलमग्न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:10 AM (IST)
उफान पर घाघरा नदी, जलस्तर लाल निशान से 11 सेंमी ऊपर
उफान पर घाघरा नदी, जलस्तर लाल निशान से 11 सेंमी ऊपर

अंबेडकरनगर : घाघरा नदी में उफान से तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात नजर आने लगे हैं। आबादी में नदी का पानी घुसने के साथ फसले जलमग्न हो गई हैं। आलापुर और टांडा तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी तो भीटी, अकबरपुर, और जलालपुर तहसील क्षेत्र में छोटी नदियों तमसा, बिसुही, मड़हा एवं मझुई के उफान पर होने से फसले डूब गई हैं। टांडा संवादसूत्र के मुताबिक घाघरा नदी के जलस्तर में गत रविवार के सापेक्ष सोमवार को नौ सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दोपहर दो बजे रिकार्ड हुए जलस्तर में नदी खतरे के लाल निशान 92.730 मीटर से 11 सेंटीमीटर ऊपर 92.840 मीटर पर है। तहसील प्रशासन ने राहत एवं बचाव की तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। तटीय गांवों के बाहर नाविकों के साथ नावें तैनात कर दी गई हैं। बाढ़ चौकियों को सजग करते हुए नियमित निगरानी चल रही है। दोनों तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार के अलावा राजस्व कर्मी बाढ़ का जायजा लेने रोजाना पहुंच रहे हैं।

-----------------

तल्ख धूप से चढ़ा पारा बढ़ी उमस : सोमवार की सुबह से धूप छांव का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पारा चढ़ा तो उमस बढ़ने लगी। जनजीवन परेशानी महसूस कर रहे हैं। प्रमुख व संपर्क मार्गों समेत आबादी के इलाकों में अभी जलभराव है। उधर बारिश का पानी मिलने से किसान धान की रोपाई में तेजी से जुटे हैं। जिले का तापमान अधिकतम 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने भी आगामी सप्ताह में काले बादलों की आवाजाही के बीच बारिश रोजाना होने का अनुमान लगाया है।

chat bot
आपका साथी