महिलाओं की झिझक तोड़ समस्याओं का निदान कराएं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले की सभी महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:39 PM (IST)
महिलाओं की झिझक तोड़ समस्याओं का निदान कराएं
महिलाओं की झिझक तोड़ समस्याओं का निदान कराएं

अंबेडकरनगर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले की सभी एएनएम को परिवार नियोजन के प्रयासों को कार्यान्वित कराने की ट्रेनिग दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग इकाई की पदाधिकारी पार्वती पोखरिया ने बताया कि परिवार कल्याण से जुड़े तमाम विषयों पर महिलाएं बात नहीं करती हैं और न ही समस्याओं को बताती हैं। ऐसे में हमें पूरे विश्वास से उनकी समस्याओं को सुनना है और उसका निदान भी कराना है। बताया कि इस कार्यक्रम में आशाओं का सहयोग लेना जरूरी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर की चिकित्साधिकारी डॉ. गौरी पांडेय ने बताया कि रोगों के लक्षणों, इससे बचाव व इलाज के प्रति गांवों में सभी को जागरूक करना होगा तभी गंभीर बीमारियों से किशोरियों और महिलाओं को बचाया जा सकता है। जिला परिवार कल्याण विशेषज्ञ रितेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाएं परिवार कल्याण से जुड़ी समस्याएं अपने गांव की आशा और एएनएम को बताएं ताकि समय पर उसका निदान हो सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही पुरुष नसबंदी, महिला ऑपरेशन सहित सभी कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। प्रशिक्षण में अकबरपुर, टांडा, जहांगीरगंज, रामनगर, बसखारी ब्लॉक की एएनएम शामिल हुईं।

chat bot
आपका साथी