मृतक के नाम पर लिया खाद्यान्न

सरकारी कोटे की दुकान पर दर्ज राशनकार्ड में एक मृतक के नाम से खाद्यान्न लेने का मामला प्रकाश में आया हैं. टांडा तहसील क्षेत्र के गांव मीरानपुर सदरअली का है.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:08 AM (IST)
मृतक के नाम पर लिया खाद्यान्न
मृतक के नाम पर लिया खाद्यान्न

विद्युतनगर (अंबेडकरनगर) : सरकारी कोटे की दुकान पर दर्ज राशनकार्ड में एक मृतक के नाम से खाद्यान्न लेने का मामला प्रकाश में आया हैं। टांडा तहसील क्षेत्र के गांव मीरानपुर सदरअली का है। कोटेदार राजबहादुर वर्मा के यहां राशन कार्ड राधा देवी के नाम दर्ज है। राशन कार्ड पर पति एवं पत्नी को दो यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता रहा। महिला के पति त्रिभुवन वर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बावजूद उनका नाम राशन कार्ड से खारिज कराने की जगह उस पर खाद्यान्न उठाया जाता रहा। देवेश व सुग्रीम की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक मोहीद खान ने बताया जांच कराकर मृतक का नाम राशन कार्ड से खारिज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी