क‌र्फ्यू के उल्लंघन में 120 लोगों पर एफआइआर

कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना क‌र्फ्यू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:03 PM (IST)
क‌र्फ्यू के उल्लंघन में 120 लोगों पर एफआइआर
क‌र्फ्यू के उल्लंघन में 120 लोगों पर एफआइआर

अंबेडकरनगर : कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना क‌र्फ्यू का सख्ती से पालन कराने में प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी अब कार्रवाई का चाबुक चलाने लगे हैं। इसका असर सड़कों पर भी नजर आने लगा है। वाहनों की आवाजाही कम होने के साथ खुली मिली दुकानों को सील किया गया। कोतवाली अकबरपुर में 96 अज्ञात व 24 नामजद समेत 120 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोरोना क‌र्फ्यू में अकारण घूमते मिले चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

उप जिला मजिस्ट्रेट मोइनुल इस्लाम ने पुलिस टीम के साथ कोरोना क‌र्फ्यू के पालन का निरीक्षण किया तो जिला मुख्यालय पर वी-मार्ट प्रतिष्ठान का शटर आधा खुला मिला। अंदर जांच करने पर यहां एक संचालक समेत 10 अन्य लोग भी मिले। उक्त प्रतिष्ठान बंद कराते हुए महामारी एक्ट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा आरके बूट हाउस और जय भारत सैनिटरी सील प्रतिष्ठान भी खुला मिला। इसे सील कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया। ओवरब्रिज के नीचे संचालित मिली उषा ट्रेडिग कंपनी के प्रतिष्ठान को भी सील कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। खुली मिली चार दुकानों को एसडीएम ने कराया सील। दिनभर होती रही कार्रवाई, व्यापारियों में खलबली। चार लाइसेंस निलंबित: अकबरपुर एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने सीओ अशोक कुमार और कोतवाल अमित प्रताप सिंह के साथ गत शुक्रवार को सब्जी मंडी सिझौली का औचक निरीक्षण किया। यहां शारीरिक दूरी के मानकों का पालन नहीं किया जाता पाया गया। इसके अलावा बगैर मास्क लगाए दुकानदार और ग्राहक मिले। ऐसे में कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने पर एसडीएम ने चार दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया।

chat bot
आपका साथी