विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन

क्षेत्र में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर सोमवार को गुस्साए किसानों ने विद्युत उपकेंद्र नेवादा को घेराव किया। अवर अभियंता के आश्वासन पर किसान शांत हुए.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:10 AM (IST)
विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन
विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन

भियांव (अंबेडकरनगर) : क्षेत्र में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर सोमवार को गुस्साए किसानों ने विद्युत उपकेंद्र नेवादा को घेराव किया। अवर अभियंता के आश्वासन पर किसान शांत हुए। धान की रोपाई का समय और बिजली विभाग की आंख मिचौली से आजिज क्षेत्र स्थित राजेपुर कोपा, गोविदपुर के अलावा निकटवर्ती गांव के किसानों का कहना है गत 30 मई को आई आंधी और पानी के बाद विभाग किसानों को सुचारु रूप से बिजली नहीं दे सका। बिजली आने और जाने का कोई समय ही यहां आज तक निर्धारित नहीं हो सका। राजेपुर कोपा निवासी क्षेत्र के किसान बलधारी सिंह का कहना था जो बिजली मिल भी रही है उसमें लो-वोल्टेज के चलते घर के पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे में किसान चाह कर भी धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता शिवप्रसाद स्वर्णकार ने शीघ्र ही रोस्टर के मुताबिक बिजली सप्लाई की बात कहीं और किसानों को समझा-बुझाकर घेराव समाप्त करवाया।

chat bot
आपका साथी