चरम पर किसानी, नहरों में नहीं पानी

अंबेडकरनगर : रबी की फसल की बोवाई चरम होने के बावजूद भी नहर विभाग द्वारा नहरों में पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:54 PM (IST)
चरम पर किसानी, नहरों में नहीं पानी
चरम पर किसानी, नहरों में नहीं पानी

अंबेडकरनगर : रबी की फसल की बोवाई चरम होने के बावजूद भी नहर विभाग द्वारा नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। इसके चलते सूखी नहर किसानों की जेब खाली कर रही हैं। नहरों में पानी न होने के चलते जहां किसानों को इंजन पंपसेट एवं अन्य उपकरणों का सहारा लेना पड़ रहा है। बरसात अच्छी तरह से नहीं होने से भूगर्भ जलस्तर भी गिरता जा रहा है। इससे खेतों की ¨सचाई करने में ज्यादा समय लग रहा है। किसानों के जेब पर भार पड़ रहा है। लिहाजा फसल की बोवाई भी प्रभावित हो रही है। नहर में पानी नहीं आने से उसके किनारे ¨सचित क्षेत्रों के गांव में बसखारी, गद्दोपुर, सलेमपुर, बनियानी, शाहपुर, बकडा़पुर, सेमरा नसीरपुर सहित अन्य गांव के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। किसान प्रवेश कुमार ने बताया कि नहर में पानी नहीं होने से नलकूपों का सहारा लेना पड़ रहा है। किसान कमलाकांत ने कहा कि नहरों में पानी छोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे समय से खेत में नमी बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी