लाइनलॉस कम करने के लिए गठित हुई टीमें

की खपत हो रही है। जबकि लाइनलास की स्थिति 50 फीसदी बताई जा रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो विद्युत चोरी के चलते निगम विद्युत कटौती कर इसकी भरपाई करता है। सरकार ने पावर कारपोरेशन को नवंबर माह से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का निर्देश दिया है। जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों की बैठक कर जिलों में लाइनलास कम करने को लेकर रणनीति बनाई। अधीक्षण अभियंता एके दोहरे ने बताया कि जिले के सभी उपकेंद्रों पर टीम गठित कर दी गई है। जिसके मानिटरिग की जिम्मेदारी एसडीओ उमेश कुमार सज्जाद आलम आनंद कुमार मौर्यसुनील कुमार द्विवेदी वीके वर्मा को दी गई है। सभी एसडीओ अपने क्षेत्रों के जेईयों को इसके लिए निर्देशत कर लाइनलास 15 फीसदी तक पहुंचाएं। दिए गए कार्याें में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:16 PM (IST)
लाइनलॉस कम करने के लिए गठित हुई टीमें
लाइनलॉस कम करने के लिए गठित हुई टीमें

अंबेडकरनगर : चौबीस घंटे उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति मिल सके। इसके लिए सरकार के निर्देश पर पॉवर कारपोरेशन हरकत में आया है। इसके लिए कारपोरेशन ने अधीक्षण अभिताओं को लाइनलॉस कम कराने के निर्देश दिए हैं। लाइनलॉस कम होने के बाद ही जिले को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी। वर्तमान में जनपद में प्रतिमाह 95 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हो रही है। जबकि लाइनलॉस की स्थिति 50 फीसद बताई जा रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो विद्युत चोरी के चलते निगम विद्युत कटौती कर इसकी भरपाई करता है। सरकार ने पॉवर कारपोरेशन को नवंबर माह से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का निर्देश दिया है। जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों की बैठक कर जिलों में लाइनलॉस कम करने को लेकर रणनीति बनाई। अधीक्षण अभियंता एके दोहरे ने बताया कि जिले के सभी उपकेंद्रों पर टीम गठित कर दी गई है। जिसके मानीटरिग की जिम्मेदारी एसडीओ उमेश कुमार, सज्जाद आलम, आनंद कुमार मौर्य,सुनील कुमार द्विवेदी, वीके वर्मा को दी गई है। सभी एसडीओ अपने क्षेत्रों के जेईयों को इसके लिए निर्देशत कर लाइनलॉस 15 फीसद तक पहुंचाएं। दिए गए कार्याें में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी