चुनाव में निडर होकर करें मतदान

अंबेडकरनगर : राष्ट्र की सच्ची सेवा तभी सार्थक होगी, जब एक भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:34 PM (IST)
चुनाव में निडर होकर करें मतदान
चुनाव में निडर होकर करें मतदान

अंबेडकरनगर : राष्ट्र की सच्ची सेवा तभी सार्थक होगी, जब एक भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। उक्त बातें लल्लन जी ब्रहमचारी महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने कही। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बिना धन व लालच की परवाह किए निडर होकर राष्ट्र की सेवा के प्रति मतदान करना चाहिए। मतदान करते समय राष्ट्र हित को जरूर सोचे। अध्यक्षता पं. राम लखन राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर के प्राचार्य डॉ. जेबी ¨सह व संचालन डॉ. सत्यवान ने किया। इसके पूर्व नायब तहसीलदार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगोली बनाई, जिसका अतिथियों ने सराहना की। छात्रा अनामिका, शिवानी, संध्या, पूनम, समीक्षा श्रीवास्तव, प्रियंका वर्मा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पूर्व रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय प्रताप ¨सह, रामचरन ¨सह आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी