मतदान से मजबूत होती है लोकतंत्र की बुनियाद

अंबेडकरनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को उभरता भारत नई आशाएं विषय पर ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 09:28 PM (IST)
मतदान से मजबूत होती है लोकतंत्र की बुनियाद
मतदान से मजबूत होती है लोकतंत्र की बुनियाद

अंबेडकरनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को उभरता भारत नई आशाएं विषय पर गोष्ठी का आयोजन देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में किया गया। संचालन करते हुए जिला सह संयोजक कौस्तुकेय चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषयवस्तु से परिचित कराया। मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉ. राणा रणधीर ¨सह, वक्ता डॉ. उदय प्रताप ¨सह, अभाविप की प्रदेश सहमंत्री नेहा खान, प्राचार्य डॉ. एबी ¨सह व अभाविप के विभाग सह संयोजक मार्तंड प्रताप ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. उदय प्रताप ¨सह ने संविधान में जनता को दिए गए अधिकारों से परिचित कराया। कहा कि मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।मतदान ही देश में एक सशक्त नेतृत्व एक विकासशील सरकार को स्थापित कर सकता है। डॉ. राणा रणधीर ¨सह ने कहा कि देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसको बरकरार रखना है और भारत को भी विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए हम सभी को एक मजबूत नेतृत्व वाली सरकार को अपने मताधिकार का प्रयोग करके स्थापित करना है। मतदान से ही लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत होती है। सह संयोजक शशांक पांडेय, सत्यजीत वर्मा, शुभम पांडेय, लालजी राजभर, अनुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी