पुलिस चला रही कार्रवाई का चाबुक

) आगामी लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंकाओं को लेकर पुलिस सक्रियता के साथ लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी है। चुनाव को शांति एवं सौहार्द के बीच संपन्न कराने की मंशा को लेकर टांडा कोतवाली पुलिस ने अब तक 1300 लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद करने के साथ ही 20 के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने 70 लोगों के विरुद्ध 110जी के तहत कार्रवाई करते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी है। इसके अतिरिक्त पुलि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 10:53 PM (IST)
पुलिस चला रही  कार्रवाई का चाबुक
पुलिस चला रही कार्रवाई का चाबुक

अंबेडकरनगर : आगामी लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंकाओं को लेकर पुलिस सक्रियता के साथ लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी है। चुनाव को शांति एवं सौहार्द के बीच संपन्न कराने की मंशा को लेकर टांडा कोतवाली पुलिस ने अब तक 1300 लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद करने के साथ ही 20 के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने 70 लोगों के विरुद्ध 110जी के तहत कार्रवाई करते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने अब तक 12 लोगों को 160 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। टांडा कोतवाली प्रभारी रामलखन पटेल ने बताया कि चुनाव को शांति एवं सौहार्द के बीच संपन्न कराने के ²ष्टिगत कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी