डीएम ने एडीओ को जारी की नोटिस

अंबेडकरनगर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
डीएम ने एडीओ को जारी की नोटिस
डीएम ने एडीओ को जारी की नोटिस

अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समय के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। डीएम शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना अंतर्गत जिले के समस्त विकास खंडों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त विकास खंडों में कुल 405 पंचायत भवनों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसमें से अब तक 146 पंचायत भवनों का ही नींव स्तर, 178 पंचायत भवनों के पिलर स्तर, 49 पंचायत भवनों के लिटर स्तर तथा 32 पंचायत भवनों के छत स्तर तक का कार्य संचालित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विकास खंडों में निर्धारित पंचायत भवनों की प्रगति के बारे में विस्तार से समीक्षा की । इस दौरान विकासखंड रामनगर एवं जहांगीरगंज में निर्माणाधीन पंचायत भवनों की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने रामनगर के एडीओ पंचायत अग्निवेश एवं जहांगीरगंज के एडीओ पंचायत अजय कुमार मौर्य को फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने उक्त एडीओ पंचायत के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश डीपीआरओ शेषदेव पांडेय को दिया। यह भी हिदायत दिया कि समस्त एडीओ पंचायत भवनों के प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला मुख्यालय उपस्थित होकर प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी