डीएम ने पकड़ी पीएम आवास के बजट भुगतान में धांधली

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल ने भीटी ब्लाक के बनगांव में प्रधानमंत्री आवास में घोटाले पर कड़ाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:57 PM (IST)
डीएम ने पकड़ी पीएम आवास के बजट भुगतान में धांधली
डीएम ने पकड़ी पीएम आवास के बजट भुगतान में धांधली

अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी सैमुअल पॉल ने भीटी ब्लाक के बनगांव में प्रधानमंत्री आवास के चार लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि दूसरों के खाते में भेजे जाने का मामला पकड़ा है। डीएम ने पूर्व ग्रामप्रधान घनश्याम कन्नौजिया व ग्राम पंचायत अधिकारी रामप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है। गलत भुगतान किया गया चार लाख 80 हजार रुपये की रिकवरी करने का आदेश बीडीओ को देते हुए गांव के सभी प्रधानमंत्री आवासों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी है।

भीटी विकासखंड की ग्राम पंचायत बनगांव निवासी पतरकी, अनारकली, रेखा एवं लक्ष्मी का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए ब्लाक स्तर से हुआ है। प्रति लाभार्थी एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। इन लाभार्थियों का नाम ब्लाक की सूची में दर्ज है। इसके बावजूद इसका लाभ उनके बजाय किसी दूसरे के बैंक खाते में भेज दिया। लाभार्थी आवास निर्माण करने के लिए धनराशि मिलने का इंतजार कर रहे थे। महीनों बीत जाने के बाद उन्होंने ब्लाक स्तर से जानकारी की तो धन उनके खाते में भेजना बताया गया, लेकिन बैंक खाते में कुछ भी नहीं आया था। तत्समय शिकायत एसडीएम व खंड विकास अधिकारी से की। अधिकारीद्वय द्वारा जांच का आदेश दिया गया था। इस बीच सोमवार को लाभार्थियों ने डीएम के समक्ष जनता दर्शन के दौरान पेश होकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार को खुद जांच करने पहुंच गए। एसडीएम भूमिका यादव, एनआरएलएम उपायुक्त रामबहाल यादव, बीडीओ अनुराग सिंह, एडीओ पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी रामप्रताप के साथ जांच में गड़बड़ी पकड़ी गई।

chat bot
आपका साथी