कुपोषण को एकजुट होकर भगाएं, बच्चों को स्वस्थ बनाएं

पोषण और कन्वर्जेंस प्लान कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण से बच्चों को बचाकर स्वस्थ बनाना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:35 PM (IST)
कुपोषण को एकजुट होकर भगाएं, बच्चों को स्वस्थ बनाएं
कुपोषण को एकजुट होकर भगाएं, बच्चों को स्वस्थ बनाएं

अंबेडकरनगर : पोषण और कन्वर्जेंस प्लान कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ सभी को एकजुट होना है, तभी इसे हराया जा सकता है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें पर्याप्त पोषण दिए जाने की आवश्यकता है। कुपोषण का पता लगते ही आंगनबाड़ी और आशा से संपर्क करें, ताकि समय पर जांच व इलाज के साथ पौष्टिक आहार मुहैया हो सके। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नवीन पोषाहार व्यवस्था के तहत छह माह से छह साल तक के बच्चों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न और सोयाबीन तेल के वितरण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कहा कि कोई भी बच्चा लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि सभी लाभार्थियों का डाटा आनलाइन कर दिया गया है। निदेशालय ने आश्वस्त किया है कि लाभार्थियों के अनुसार खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी परियोजना के 31 आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए प्रस्ताव प्रेषित करें। संभव अभियान के अंतर्गत 17 से 24 जुलाई तक आयोजित वजन सप्ताह में परियोजना वार चिन्हित अल्प वजन, गंभीर अल्प वजन, सैम तथा मैम बच्चों की समीक्षा की गई। 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को आयरन की गोली उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया। बैठक में सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा, डीडीओ वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त स्वत: स्वरोजगार आरबी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी