बीमारियों से बचने के लिए सफाई पर दें ध्यान

अंबेडकरनगर : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के माध्यम से विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:56 PM (IST)
बीमारियों से बचने के लिए सफाई पर दें ध्यान
बीमारियों से बचने के लिए सफाई पर दें ध्यान

अंबेडकरनगर : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के माध्यम से विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत रामनगर महुआ एवं आरिफपुर में मास्टर ट्रेनर बबीता गौतम के द्वारा ग्रामीण जनमानस को साफ पेयजल एवं शौचालय से संबंधित जानकारी दी गई। गांव का सामाजिक मानचित्र बनाकर गांव के सफाई कर्मचारी के माध्यम से डेमो कराकर लोगों को बताया गया कि वह अपने घर से बाहर व गांव से बाहर शौच करके आते हैं तो वह सोच फिर गांव में या फिर उनके घर में या भोजन में फिर कैसे आ जाती है यह जानकारी दी गई। प्रधान राधेश्याम वर्मा ग्रामीणों के बीच में उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग जताया तथा ग्राम वासियों को शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी। बताया कि जिनके घर शौचालय नहीं बने हैं जल्दी बनवा दिए जाएंगे। प्रोजेक्टर शो के माध्यम से मनीषा देवी ने फिल्म दिखा कर लोगों को बताया कि साफ जल पीने से मनुष्य बीमारियों से मुक्त रहता है तथा मनुष्य के जीवन में खुशहाली रहती है। कोऑर्डिनेटर अजय विश्वकर्मा ग्रामीण जनमानस के बीच में बताया कि शौचालय का उपयोग करिए बाहर शौच करने न जाइए जिनके घर शौचालय नहीं है अगर वह बाहर शौच करने जाते हैं तो वह मिट्टी का डालकर आएं ताकि उस पर मक्खी ना बैठ सके। इस मौके पर हरिराम, मोहन वर्मा, संजय कुमार, राम गोपाल वर्मा, पवन कुमार, पंकज कुमार, अजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी