दीवान की मौत, एनटीपीसी कर्मचारी समेत 23 कोरोना पॉजिटिव

1242 संक्रमितों में से अब तक 1019 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। एनटीपीसी में शनिवार को चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव फिर मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
दीवान की मौत, एनटीपीसी कर्मचारी समेत 23 कोरोना पॉजिटिव
दीवान की मौत, एनटीपीसी कर्मचारी समेत 23 कोरोना पॉजिटिव

अंबेडकरनगर : मालीपुर थाने में तैनात कोरोना संक्रमित दीवान अहिबरन की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में एसपी कार्यालय कर्मचारी, एनटीपीसी कर्मचारी सहित 23 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कुल 1242 संक्रमितों में अभी तक 1019 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं शनिवार को 37 लोग एल-वन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की दो मोबाइल टीमें गांवों, नगरों में भ्रमण कर नमूना एकत्र कर रही हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में एनटीपीसी के चार कर्मचारी, टांडा के ग्राम अचलूपुर में एक, कटेहरी ब्लॉक के संग्राम गांव सात लोग, अकबरपुर के अग्निशमन विभाग का एक सिपाही, शहजादपुर कृष्णानगर में दो, पहीतीपुर रोड़ पर एक, तेंदुआईकला में एक संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 10 मरीजों को एलवन हॉस्पिटल और तीन को एल-टू हॉस्पिटल में रखा गया है।

दीवान की इलाज के दौरान मौत :

मालीपुर में स्थानीय थाना पर तैनात दीवान की शनिवार को दोपहर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दीवान जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लगभग पांच दिन पहले थाना में ही उनको बुखार आ गया था। खून की जांच में वह टायफायड से ग्रसित पाए गए थे, वह छुट्टी लेकर अपने पैतृक निवास प्रतापगढ़ के थाना कन्हई अंतर्गत गांव मदाफापुर चले गए थे। वहां तबियत और बिगड़ने पर परिजनों ने लखनऊ में भर्ती कराया गया था।

67 की स्क्रीनिग और 526 का भेजा नमूना : जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में 67 की स्क्रीनिग हुई और 70 लोगों का नमूना लिया गया। वहीं मोबाइल टीम एवं अन्य स्थानों से 445 नमूने एकत्र किए गए। ट्रूनेट से एक तथा एंटीजन से 1005 लोगों की जांच हुई।

chat bot
आपका साथी