विकास कार्यों में न बरतें शिथिलता

धिकारी शेष देव पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीपीआरओ ने गांवों में युद्ध स्तर पर विकास कार्य कराने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:37 PM (IST)
विकास कार्यों में न बरतें शिथिलता
विकास कार्यों में न बरतें शिथिलता

अंबेडकरनगर : जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पांडेय ने कहा सरकार ने गांवों में युद्ध स्तर पर विकास कार्य कराने के लिए तमाम योजनाएं शुरू की हैं। इसके बावजूद गांव में विकास कार्य धीमी गति से चल रहा है। इक्का-दुक्का ब्लॉकों को छोड़ अन्य में अभी भी शौचालय अधूरे हैं। इन्हें जल्द पूरा कराने की जिम्मेदारी बीडीओ व एडीओ पंचायत को है। डीपीआरओ विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कहा, जनपद के तीन सौ से अधिक ग्रामपंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण होना है। इसका कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। बारी-बारी से सभी ब्लॉक के बीडीओ के कार्याें की समीक्षा की। निर्माण कार्याें में शिथिलता बरतने पर नाराजगी भी जाहिर की। डीसी मनरेगा राकेश प्रसाद ने बीडीओ से कहा कि गांव में गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के तहत करोड़ों रुपये सरकार खर्च कर रही है। जिससे पोल्ट्री फॉर्म, उद्यानीकरण कार्य, खेत, तालाब, जल प्रबंधन कार्य, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, वर्मी कंपोस्ट इकाई सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। इसका उद्देश्य गांव में अधिक मानव दिवस सृजित करना है। जिससे मनरेगा मजदूरों के साथ महानगरों से लौटे प्रवासी मजदूरों को उनके गांव घर में रोजगार दिया जा सके। बैठक में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद, बीडीओ भीटी अनुपम सिंह, रामबहाल यादव, सविता सिंह, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद रईस अहमद, डीपीएम संजीत पटेल, एडीओ पंचायत अमर बहादुर तिवारी, हंसप्रकाश सिंह, ओमकारनाथ यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी