मनरेगा में मृतक काम कर ले रहे मजदूरी

मनरेगा में मृतक मजदूरी कर रहे हैं। ये हाजिरी लगाकर अपने खाते में पैसा प्राप्त कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
मनरेगा में मृतक काम कर ले रहे मजदूरी
मनरेगा में मृतक काम कर ले रहे मजदूरी

अंबेडकरनगर : मनरेगा में मृतक मजदूरी कर रहे हैं। ये हाजिरी लगाकर अपने खाते में पैसा भी ले रहे हैं। मामला जहांगीरगंज विकास खंड के ग्राम शंकरपुरवर्जी गांव का है। गांव के राहुल वर्मा ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि गांव के स्वामीनाथ की मौत चार जून 2018 को हो चुकी है। बावजूद रोजगार सेवक विपुल कुमार ने मस्टर रोल संख्या 1721 पर मृतक स्वामीनाथ की उपस्थिति दिखाई और उसके नाम पर 23 से 31 मार्च 2020 तक नौ कार्य दिवस का 1809 रुपये भुगतान किया गया। इसी तरह मस्टर रोल संख्या 8053 पर मृतक राम किशुन को तीन से 11 अक्टूबर 2020 तक उपस्थित दिखाकर 1608 रुपये की धनराशि का भुगतान किया गया है। मृतक स्वामीनाथ के पुत्र नंदलाल ने बताया कि इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। पिताजी का निधन दो वर्ष पहले हो चुका है। प्रधान मधुलता मिश्रा ने बताया कि भूल बस दोनों लोगों का नाम चढ़ गया था, जिसे सुधार कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीडीओ को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी