टीकाकरण कराने उमड़े लोग, बसखारी में देर शाम तक लगा टीका

7550 युवाओं को पहली और 1853 को लगी दूसरी डोज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 12:52 AM (IST)
टीकाकरण कराने उमड़े लोग, बसखारी में देर शाम तक लगा टीका
टीकाकरण कराने उमड़े लोग, बसखारी में देर शाम तक लगा टीका

अंबेडकरनगर: तीन दिनों तक अभियान प्रभावित रहने के बाद सोमवार को सभी 11 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इस दौरान युवाओं, महिलाओं की काफी भीड़ एकत्र रही, इससे शारीरिक दूरी के पालन की व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। केंद्रों पर कोई माकूल इंतजाम नहीं होने से वृद्धजनों, महिलाओं को कई घंटों तक लाइन लगानी पड़ी।

वैक्सीन की उपलब्धता के मुताबिक रोजाना लक्ष्य घटता-बढ़ता रहता है। इन दिनों लक्ष्य सीमित होने के कारण इसे पूरा करने में अधिकारियों को कोई जोर नहीं लगाना पड़ रहा है। केंद्रों में इजाफा नहीं होने से टीकाकरण के दौरान धक्कामुक्की तक की नौबत आ रही है। सोमवार को फिर 11 केंद्र ही संचालित किए गए। सभी केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। सीएचसी बसखारी में देर शाम तक टीका लगाया गया। यहां 18 से 44 वर्ष के बीच के युवाओं की भागीदारी अच्छी दिखी। जिला अस्पताल में महिला केंद्र पर सुबह से ही लाइन लगी रही। पूरे जिले में निर्धारित लक्ष्य 9800 के सापेक्ष 13,102 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि वैक्सीन की मांग की जा रही है। इसी के मुताबिक केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजीयन वाले ही केंद्र पर जाएं और अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण कराएं।

11 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण : अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष वालों में 7550 को टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र वालों में 3150 के साथ 1853 को दूसरी डोज दी गई। अभिभावक केंद्र पर 199 और महिला स्पेशल केंद्र पर 350 को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी