वन ड्रॉप मोर क्रॉप की विधि अपनाते हुए फसलों की सिचाई करें कृषक

पाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत बुधवार को अकबरपुर ब्लाक के ग्राम कुढ़ा मोहम्मदगढ़ में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत शर्मा ने किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जिला सलाहकार अनुज कुमार सिंह ने जल के महत्व पर जानकारी देते हुए वन ड्रॉप मोर क्रॉप विषयक पर बताया कि स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिचाई करने से फसलों के पैदावार में कोई कमी नहीं आता है। इस पर कृषि विभाग द्वारा अनुदान भी किसानों को प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:06 AM (IST)
वन ड्रॉप मोर क्रॉप की विधि अपनाते हुए फसलों की सिचाई करें कृषक
वन ड्रॉप मोर क्रॉप की विधि अपनाते हुए फसलों की सिचाई करें कृषक

अंबेडकरनगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत बुधवार को अकबरपुर ब्लॉक के ग्राम कुढ़ा मोहम्मदगढ़ में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत शर्मा ने किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जिला सलाहकार अनुज कुमार सिंह ने जल के महत्व पर जानकारी देते हुए वन ड्रॉप मोर क्रॉप विषयक पर बताया कि स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिचाई करने से फसलों के पैदावार में कोई कमी नहीं आता है। इस पर कृषि विभाग द्वारा अनुदान भी किसानों को प्रदान किया जाता है। इस मौके पर किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड के फॉर्म भी भरवाए गए। भूमि संरक्षण निरीक्षक डॉ. संतोष कुमार ने गांव में कराए गए कार्य अवरोध बांध, समतलीकरण की जानकारी दी। डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते हस्तानांतरित धनराशि के बाबत भी बताया गया। खरीफ 2020 में कराए जाने वाले धान प्रदर्शन के बारे में कृषि निवेश की जानकारी दी गई। भूमि संरक्षण निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने वर्तमान समय में तिलहनी व दलहनी फसलों में कीट रोग नियंत्रण विशेष तौर से माहु, फली छेदक के नियंत्रण की जानकारी दी। रणधीर सिंह ने फसलों की बोआई से पहले रसायनों को मिलाकर शोधित करें। प्रशिक्षण में आशुतोष यादव ने कृषि विभाग की टीम ने कृषकों के आधार से पीएम किसान सम्मान निधि का डाटा ऑनलाइन चेक कराते हुए किसानों को जानकारी दी गई इसमें देखा गया कि 50 फीसद किसानों के डाटा अभी तक लॉक नहीं हुआ है। जिसे तत्काल तहसील स्तर से लॉक कराने की आवश्यकता बताई गई। इस मौके पर गांव व आसपास के किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी