कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए मनाएं त्योहार

दुर्गापूजा दशहरा चेहल्लुम के त्योहारों को लेकर आलापुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:52 PM (IST)
कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए मनाएं त्योहार
कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए मनाएं त्योहार

अंबेडकरनगर: दुर्गापूजा, दशहरा, चेहल्लुम के त्योहारों को लेकर आलापुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सीओ जगदीश लाल टम्टा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए ही त्योहार मनाए जाएंगे। इसके लिए सभी जिम्मेदार अपनी व्यवस्था करें। कोविड का मरीज मिलने पर उस स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर निर्धारित दायरे में दुर्गापूजा तथा ताजिया निकालने के लिए प्रतिबंध कर दिया जाएगा। पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का आकार छोटा करने के साथ चेहल्लुम का ताजिया भी छोटा बनाएं। प्रभारी निरीक्षक को भी मूर्तिकारों से मिलकर मूर्ति छोटी बनाने को निर्देशित करने को कहा। पूजा समितियों से जुड़े लोग विसर्जन के लिए समय व स्थान निश्चित करके पुलिस को करें। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। नशे की हालत में मिलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी, उपनिरीक्षक दिनेश मिश्र, कमलारमण शुक्ल, शिवसिंह पाल, प्रेम प्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह यादव, नबीउल्लाह, अजीमुलहक, झुन्नन, दरगाही, पंकज पांडेय, विकास यादव, बदरुल हसन, त्रिभुवन नाथ यादव आदि मौजूद रहे।

-मुख्य मार्ग व बीच बाजार में प्रतिमा न स्थापित करें-

महरुआ : शारदीय नवरात्र को लेकर महरुआ थाने में हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने कहा कि मुख्य मार्ग व बीच बाजार में दुर्गा प्रतिमा को स्थापित नहीं करें। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। सीओ रुकमणी वर्मा ने कहा कि चार फीट के आकार की मूर्ति की अनुमति है। विसर्जन पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने कहा कि समितियों के 10 सदस्यों का नाम और मोबाइल नंबर मांगा है। यहां रामप्रसाद यादव, मैनुद्दीन अंसारी, अमन कुमार, रवि कुमार, पारसनाथ सिंह, सोनू मिश्र, विनोद सिंह, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी