तीसरी लहर से निपटने को चार स्वास्थ्य इकाइयां होंगी आक्सीजन युक्त

अंबेडकरनगर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे में स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:16 PM (IST)
तीसरी लहर से निपटने को चार स्वास्थ्य इकाइयां होंगी आक्सीजन युक्त
तीसरी लहर से निपटने को चार स्वास्थ्य इकाइयां होंगी आक्सीजन युक्त

अंबेडकरनगर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे में संभावित तीसरी लहर में इसका प्रभाव सीमित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयारियों में जुटा है। जिला चिकित्सालय के बाद अब राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर, एमसीएच विग टांडा तथा जलालपुर में आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी, इससे मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। एनटीपीसी, मिझौड़ा चीनी मिल व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इन जगहों पर आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। वहीं, जनपद की सीमाओं से सटे स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के लिए 10-10 बेड आरक्षित करने के साथ आक्सीजन कंसनट्रेटर रखा जाएगा। इससे पहले जिलाधिकारी के प्रयास से जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट की मरम्मत कराकर दोबारा इसे संचालित कराया जा चुका है। अब तीन अन्य स्थानों पर प्लांट लगाया जाएगा।

महज चार बालरोग विशेषज्ञ की तैनाती : विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड की तीसरी लहर बच्चों पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है, लेकिन जनपद में महज चार बालरोग विशेषज्ञ ही तैनात हैं। टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बालरोग विशेषज्ञ डा. गौहर अंसारी की तैनाती है। इसके अलावा किसी भी सीएचसी एवं पीएचसी पर बालरोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। जिला चिकित्सालय में डा. आरके सिंह, डा. आरके वर्मा तथा डा. उबैदुर्रहमान की तैनाती है। छह वर्ष तक के पौने तीन लाख बच्चे : बाल विकास विभाग के मुताबिक जिले में छह वर्ष तक के कुल दो लाख 78 हजार 705 बच्चे हैं। इसमें तीन से छह वर्ष तक एक लाख दो हजार 89 बच्चे शामिल हैं। वहीं सात वर्ष से 12 वर्ष तक लगभग पांच लाख बच्चे हैं। आगामी दिनों में महामारी से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग शासन के निर्देश पर तैयारियां कर रहा है। आक्सीजन प्लांट के साथ वेंटिलेटर युक्त बेडों का वार्ड भी बनाया जा रहा है।

डा. श्रीकांत शर्मा, सीएमओ

chat bot
आपका साथी