संक्रमित अधिवक्ताओं को तत्काल मिलेंगे 25 हजार

देश की दिशा देने वाला समाज अधिवक्ता समाज हमेशा से रहा है। बार एसोसिएशन के समारोह में वकीलों की सहायता के लिए की गई घोषणा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
संक्रमित अधिवक्ताओं को तत्काल मिलेंगे 25 हजार
संक्रमित अधिवक्ताओं को तत्काल मिलेंगे 25 हजार

अंबेडकरनगर : देश की दिशा देने वाला समाज अधिवक्ता समाज हमेशा से रहा है। हम ऐसे समाज से जुड़े है ये गर्व की बात है। उक्त बातें जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहीं। मुख्य अतिथि ने बताया बार काउंसिल से कोविड-19 से संक्रमित अधिवक्ताओं को तत्काल 25 हजार रुपये देने का प्रविधान किया है। पूरे प्रदेश के लिए 10 करोड़ रुपये अवमुक्त हुआ है। अंबेडकरनगर बार का लगभग 10 लाख रुपये कुछ दिनों में प्राप्त हो जाएंगे। मुख्य अतिथि ने पुस्तकालय में 50 हजार रुपये की पुस्तक देने का भी आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहा शासन से नए अधिवक्ताओं को पांच हजार रुपये मासिक सहायता मंजूर हो गया है। अगले कुछ माह में मिलने लगेगा। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न व गुलदस्ता देकर किया गया। वर्तमान अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरसिंह नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम गुप्त, मंत्री रमेश सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, रामनाथ, सहसचिव रामशिरोमणि यादव, सतीश कुमार मिश्र व संतोष कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अंबरीश चंद्र मिश्र, कपिलदेव वर्मा, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, चंद्रभूषण वर्मा, राजनारायण गिरि व रवीश चंद्र, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार वर्मा, आदित्य प्रकाश, मोहम्मद अफसर, धर्मवीर सिंह, रमेश चंद्र व शिवनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. प्रमोद मिश्रा ने किया। कल्याण समिति अध्यक्ष ताराकांत त्रिपाठी, डीपी सिंह, इंद्रमणि शुक्ल, विशाल सिंह, राघव शरण त्रिपाठी, दिलीप यादव, श्रीप्रकाश सिंह, सर्वेश पांडेय, फतेह बहादुर सिंह, सुनील श्रीवास्तव, जगदीश सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, कर्मचंद यादव, शिवप्रसाद सिंह, गणेश वर्मा आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी