सीएमएस मिले कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल हुआ सील

मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चलेगी इमरजेंसी मरीज हुए शिफ्ट 36 कर्मचारियों समेत कुल 50 नमूना जांच के लिए भेजा गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:13 AM (IST)
सीएमएस मिले कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल हुआ सील
सीएमएस मिले कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल हुआ सील

अंबेडकरनगर : जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी गौतम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल को सील कर दिया है। यहां भर्ती मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में शिफ्ट किया गया है। एमसीएच विग को एक दिन पहले ही सील किया गया था। सीएमएस के संपर्क में आए 36 लोगों को क्वारंटाइन करते हुए नमूना जांच के लिए भेजा गया है। एक सप्ताह में जिला अस्पताल के 150 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

बता दें यहां कार्यरत सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कोविड हॉस्पिटल को सील कर सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया था। अब सीएमएस की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल की जिम्मेदारी प्रभारी सीएमएस के रूप में डॉ. पीएन यादव को सौंपी गई है। इसके बाद एमसीएच विग को सैनिटाइज किया गया। सीएमओ ने बताया जिला अस्पताल को 48 घंटे के लिए सीलकर दिया गया है। यहां की इमरजेंसी मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चलेगी और महिला की जांच और प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर पर किया जाएगा। अस्पताल के कर्मचारियों समेत कुल 50 नमूने जांच को भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज में पहुंचे डीएम : जिला अस्पताल के मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने जिलाधिकारी व सीएमओ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां प्राचार्य डॉ. पीके सिंह और चिकित्साधिकारियों से मरीजों के इलाज और इमरजेंसी संचालन करने पर चर्चा की। लोहिया भवन एवं एकलव्य में हुई स्क्रीनिग : शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में स्क्रीनिग नहीं हो सका। लोहिया भवन और एकलव्य स्टेडियम में कुल 296 लोगों की स्क्रीनिग की गई। अब तक 35 संक्रमित हुए कोरोना से मुक्त : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 80 है। इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। लेकिन राहत भरी खबर यह है कि 35 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

chat bot
आपका साथी