सीएमओ ने सारथी संदेश वाहिनी को किया रवाना

परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास के वृहद प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 09:38 PM (IST)
सीएमओ ने सारथी संदेश वाहिनी को किया रवाना
सीएमओ ने सारथी संदेश वाहिनी को किया रवाना

अंबेडकरनगर : परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास के वृहद प्रचार-प्रसार के लिए राज्य स्तर से उपलब्ध कराई गई सारथी संदेश वाहिनी वैन को सीएमओ ने कार्यालय परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि इस जागरूकता वाहन से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार कल्याण की योजना और सीमित परिवारों के लाभ के बारे में विधिवत जानकारी देगी। इस दौरान किसी को परिवार कल्याण कार्यक्रमों के जुड़ी जानकारी व समस्याओं से निजात पाने के लिए भी सुविधा मिलेगी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के जिला समन्वयक रितेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में निर्धारित अवधि में घूम घूमकर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने सीमित परिवार, छोटा परिवार, दो बच्चों में पांच वर्ष का अंतर रखने आदि के बारे में विस्तार से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों के बारे में भी बताया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एके गुप्त, डीपीएम अनिल कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी