एटीएम की हलक सूखी तो परेशान दिखे उपभोक्ता

एलडीएम केके पांडेय ने बताया की बैंकों में लगातार अवकाश के कारण कैश नहीं मिल सका। इसके कारण एटीएम में नकदी का अभाव है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:00 PM (IST)
एटीएम की हलक सूखी तो परेशान दिखे उपभोक्ता
एटीएम की हलक सूखी तो परेशान दिखे उपभोक्ता

अंबेडकरनगर : रविवार को अकबरपुर नगर के किसी एटीएम में नकदी नहीं थी। उपभोक्ता एटीएम पर पहुंचे तो नेटवर्क और कैश की समस्या से जूझते दिखे। खास बात रही कि कई एटीएम पर तो सुरक्षा का इंतजाम भी लचर रहा। एलडीएम केके पांडेय ने बताया की बैंकों में लगातार अवकाश के कारण कैश नहीं मिल सका। इसके कारण एटीएम में नकदी का अभाव है। इसे किल्लत को सोमवार तक दुरुस्त करा लिया जाएगा। पटेलनगर स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम का शटर आधा डाउन था। गार्ड दिलीप ने बताया की शनिवार की शाम से ही एटीएम में नकदी नहीं है। एचडीएफसी बैंक पटेल नगर के एटीएम में भी नकदी नहीं थी। उपभोक्ताओं को यहां से भी मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बैंक ऑफ बड़ौदा बस स्टेशन के पास लगे एटीएम की हलक भी सूखी थी। मौजूद सुरक्षाकर्मी लोगों को इसकी जानकारी देता रहा। तहसील निकट बैंक ऑफ बड़ौदा के मेन ब्रांच भी रूपया नहीं मिला। सुरक्षाकर्मी रामकरन ने बताया नेटवर्क की दिक्कत है। नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक के भी एटीएम सूखा था। फैजाबाद मार्ग स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में भी नो-नेटवर्क का बोर्ड देख लोग मायूस लौट रहे थे। नई सड़क शहजादपुर स्थित ओरियंटल बैंक व यूनियन बैंक के एटीएम पर ताला लटका मिला।

chat bot
आपका साथी