पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्ची भर्ती

अंबेडकरनगर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर अंतर्गत शहजादपुर के सिझौली में मिली कुपोषित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:58 PM (IST)
पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्ची भर्ती
पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्ची भर्ती

अंबेडकरनगर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर अंतर्गत शहजादपुर के सिझौली में मिली कुपोषित बच्ची को आरबीएसके की टीम ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ। गत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने संतोष सोनी के घर पहुंचकर पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराने को कहा। टीम की ओर से जिला अस्पताल के कुपोषण केंद्र में बच्ची को भर्ती कराने की सलाह को और इलाज कराने से संतोष सोनी ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह राष्टीय बाल स्वास्थ्य की टीम मौके पर पहुंची। पिता को समझाने के बाद कुपोषित बच्ची को जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराया। बताया गया कि बीते जून माह में संतोष की पत्नी ने आठवीं संतान को जन्म दिया। जन्म के समय पुत्री का वजन 2.5 किलोग्राम था और अब कुपोषित है और बच्ची का वजन 2.2 किलोग्राम है। कुपोषण की पहचान होने के बावजूद भी पिता ही अपनी पुत्री का इलाज करवाने से मना कर रहा था। भर्ती कराने वाली टीम में डॉ. पीसी वर्मा, डॉ. सुधा वर्मा, मनोज कुमार, डॉ. मनीष वर्मा, शेषमणि वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एनसी राम आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी