दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित कर निखारें : सीडीओ

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजकीय एकलव्य स्टेडियम में शुक्रवार को उनका मान बढ़ाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:16 PM (IST)
दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित कर निखारें : सीडीओ
दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित कर निखारें : सीडीओ

अंबेडकरनगर: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजकीय एकलव्य स्टेडियम में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीडीओ घनश्याम मीणा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

सीडीओ ने कहा दिव्यांग बच्चों को आगे बढने में अभिभावकों के साथ शिक्षक उनका मनोबल बढ़ाए। इनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर तमाम ऐसे खिलाड़ी है जो आज विश्वपटल पर देश व समाज का गौरव बढ़ा रहें हैं। इसमें से जिले की ऐवरेस्ट विजेता अरूणिमा सिन्हा भी शामिल है। यहां जिला खेल अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, लेखाधिकारी विक्रम प्रताप सिंह, खंडशिक्षा अधिकारी जलालपुर केपी सिंह, आंचल सिंह अकबरपुर, जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद हसन अली, ब्लाक व्यायाम शिक्षक सुधीर चतुर्वेदी, समेकित शिक्षा समन्वयक किरण सिंह, कांती यादव, संगीता कन्नौजिया, किरण चौधरी, नीरा तिवारी, मंगेश कुमार मन एवं मंच संचालन डा. विजय चंद के अलावा दिव्यांग खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।

दिव्यांगता को मात देते दिखे नौनिहाल : दिव्यांग दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं 162 दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में पहले स्थान कुंवर सिंह दूसरा विवेक और तीसरा स्थान शिवमंगल पांडेय को मिला। वहीं कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में अंशु प्रथम,विकास द्वितीय, अभिनिति तृतीय एवं इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर राजनंदनी जबकि दूसरे पायदान पर खुसबू व तृतीय पर प्रतिमा रहीं। सूंघने एवं स्पर्श करके पहचानने में पहले पायदान पर अमन तो द्वितीय स्थान नूर सबा को एवं तृतीय स्थान पर साबिया खातून रहीं। लेखन प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम रौनक तिवारी वहीं बालक वर्ग में प्रथम रितेश पहले स्थान पर रहे। गायन के बालक वर्ग में शिवेंद्र जबकि बालिका में फलक नाज को प्रथम स्थान मिला।

chat bot
आपका साथी