आरोग्य मेले में 1692 मरीजों का इलाज व 1254 लोगों की हुई जांच

स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:14 PM (IST)
आरोग्य मेले में 1692 मरीजों का इलाज व 1254 लोगों की हुई जांच
आरोग्य मेले में 1692 मरीजों का इलाज व 1254 लोगों की हुई जांच

अंबेडकरनगर : स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार की भांति इस बार भी हुआ। मेले की गुणवत्ता और जमीनी हकीकत परखने जिलाधिकारी सैमुअल पॉल नगर के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहसिनपुर पहुंचे। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने मेले में बुजुर्गों व महिलाओं का विशेष ध्यान देने के कहा। जांच और दवाएं जरूर मुहैया कराएं।

सीएमओ ने बताया कि 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का आयोजन चल रहा है। इसमें कोविड प्रोटोकाल पालन के साथ मरीजों की जांच कर निश्शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शहरी एवं ग्रामीण मेले का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने सीएमओ को मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच, सर्दी-बुखार के मरीजों का मलेरिया जांच, डेंगू जांच, आयुष्मान कार्ड का वितरण व एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श देते हुए दवा बांटी गईं। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहसिनपुर में डीएम का निरीक्षण होने तक कुल 34 मरीजों का उपचार किया गया था। डीएम को केंद्र पर सफाई की व्यवस्था, आरओ का पानी आदि व्यवस्था सु²ढ़ मिली। इस दौरान पोषण जागरूकता के लिए फलों एवं सब्जियों के स्टाल लगाए गए थे। डीएम ने आयुर्वेदिक स्टाल, एलोपैथिक स्टाल, ओपीडी, दवा स्टाल, महिला परामर्श स्टाल आदि का निरीक्षण कर जानकारी लिया। स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 1692 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें 1254 लोगों की जांच हुई। डिप्टी सीएमओ व स्वास्थ्य मेले के नोडल डा. संजय वर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर मेले का आयोजन कुशलता पूर्वक हुआ। इसमें 177 पेट से संबंधित, 129 मधुमेह, 240 चर्मरोग, नौ टीबी, 60 ब्लड प्रेशर, 41 एनीमिया, 134 बुखार, छह बच्चे आदि की जांच हुई। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा के साथ अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी