कमल खिला, भाजपा के साधू वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष

एक वोट खारिज 20 वोटों की बड़ी बढ़त संग मिली जीत भाजपाइयों में खुशी की लहर हार पर मंथन कर रहे सपाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 10:11 PM (IST)
कमल खिला, भाजपा के साधू वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष
कमल खिला, भाजपा के साधू वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष

अंबेडकरनगर: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में रिकार्ड बहुमत के साथ जीत दर्जकर भाजपा का कमल फिर खिल गया। भाजपा उम्मीदवार श्यामसुंदर उर्फ साधू वर्मा को कुल 30 वोट एवं सपा उम्मीदवार अजित यादव को 10 वोट मिले। वहीं एक वोट अमान्य घोषित हुआ।

कलेक्ट्रेट में तय समय पर सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर करीब सवा दो बजे तक कुल 41 जिला पंचायत सदस्यों के वोट देने के साथ मतदान संपन्न हो गया। दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। परिणाम की घोषणा के बाद विजेता श्यामसुंदर उर्फ साधू वर्मा को जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पंकज वर्मा और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. महेशचंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।

परिणाम सामने आने के बाद सपा उम्मीदवार अजित यादव ने अपनी पराजय स्वीकार कर सौहार्द का परिचय देते हुए विजेता साधू वर्मा को बधाई दी। वहीं, भाजपाई खुशी के जश्न में डूब गए।

----------------------

उम्मीदवार अपने समर्थकों संग पहुंचे कलेक्ट्रेट: सुबह करीब साढ़े दस बजे सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजित यादव समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इसके बाद करीब 11 बजते वाहनों के काफिले में 22 जिला पंचायत सदस्यों को साथ लेकर भाजपा उम्मीदवार श्यामसुंदर उर्फ साधू वर्मा पहुंचे। इसके करीब दो घंटे बाद सपा का काफिला पहुंचा, इसमें 17 सदस्य थे। वहीं, एक सदस्य बाद में पहुंचा। इस बीच दोपहर करीब सवा दो बजे तक मतदान संपन्न हो गया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई मतगणना कुछ ही घंटे में पूरी हो गई। परिणाम की घोषणा में भाजपा के साधू वर्मा को 30 और सपा के अजित यादव को 10 वोट मिले। एक मतपत्र पर उम्मीदवार के नाम के आगे एक और सही का निशान भी लगा मिला। मतदाता द्वारा अपनी पहचान को उजागर करना मानकर इसे खारिज कर दिया गया। 20 वोटों के लंबे अंतर से साधू वर्मा को विजेता घोषित कर दिया गया।

------------------------

भाजपा खेमे में लगने लगे जिदाबाद के नारे : कमल खिलते ही भाजपा खेमे में जिदाबाद के नारे लगने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह मिटू, भाजपा उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू के साथ साधू वर्मा का नाम लेकर समर्थक नारे लगाते रहे। यहां निवर्तमान रमाशंकर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, विधायक संजू देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा, अवधेश द्विवेदी के साथ लोहिया भवन पहुंचे साधू वर्मा ने डा. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से साधू वर्मा का भव्य स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी