हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट देख झूमे मेधावी

आइएससीई बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट किया घोषित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:44 PM (IST)
हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट देख झूमे मेधावी
हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट देख झूमे मेधावी

अंबेडकरनगर: स्वास्थ्य विपदा कोरोना महामारी के चलते सभी बोर्ड ने वार्षिक, अद्धवार्षिक और प्री-बोर्ड में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया है। शनिवार दोपहर तीन बजे सबसे पहले आइएससीई बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया। जनपद में इस बोर्ड के एक मात्र विद्यालय सेंट पीटर्स इंटर कालेज में हाईस्कूल में 141 तथा 12वीं कक्षा में 92 छात्र-छात्राएं थे। 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग की खुशी गुप्ता ने 98 फीसद अंक तथा वाणिज्य वर्ग में अमिता सिंह ने 92.2 अंक पाकर पहला स्थान अर्जित किया है। दसवीं में ऋषभ श्रीवास्तव 98.2 अंक पाकर पहले पायदान पर रहे।

खुशी से झूमे मेधावी: सुबह से ही मेधावी अपना रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल पर डटे रहे। दोपहर में जैसे ही बोर्ड की साइट पर रिजल्ट जारी हुआ, मेधावी खुशी से झूम उठे। इसके उपरांत उनके मोबाइल पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कक्षा 10 की छात्रा तनु जायसवाल ने बताया कि मेहनत खूब की थी, लेकिन कोरोना महामारी ने सफलता के उत्साह पर पानी फेर दिया।

----------

फोटो-29 से 33

हाईस्कूल के मेधावी: ऋषभ श्रीवास्तव को 98.2, अंश दूबे और अंशिका यादव संयुक्त रूप से 97.6, अदिति व अमेया शुक्ला को 97.4 तथा रहेतुज, रमन यादव, रिषिका पांडेय, यश वर्मा को 97.2 प्रतिशत अंक मिला है। सैय्यद मोहम्मद हुसैन, स्वप्निल वैभव को 97 फीसद एवं सुवृत्ति मिश्रा, आयुषि ने 96 फीसद अंक हासिल किया है। उत्कर्ष मिश्र को 96 फीसद तथा सौम्या श्रीवास्तव को 95.8 और ज्योति वर्मा को 95.6 फीसद, जबकि इंशी यादव व सूर्य प्रताप सिंह, तहजीब फातिमा को 95.4 प्रतिशत अंक मिला है।

-----------

फोटो-24 से 28

इंटर के मेधावी: 12वीं की विज्ञान वर्ग में खुशी गुप्ता को 98 फीसद, आलोक तिवारी व शिवांश कसौधन 97.7, शरद प्रकाश 97.5, सौम्या त्रिपाठी 97.2, हर्षिता मिश्र और प्रांजल पांडेय 96.5, कार्तिकेय शुक्ल 96, तरुन जायसवाल 95.7, मुस्कान जायसवाल 95.5, मालविका मिश्रा 95, ऋचा मिश्रा और फिजा को संयुक्त रूप से 94.2 फीसद अंक मिला है। वाणिज्य वर्ग में अमित सिंह व इशिका वर्मा को 92.2 एवं नव्या तिवारी और शिक्षा वर्मा को 90.5, जबकि अपूर्वा त्रिपाठी को 88.7 फीसद, दिशा पाठक 88, धारवी त्रिपाठी को 87.5, आयूषी मित्तल 86.5, संस्कृति सिंह, प्रकृति कसौधन, सैय्यद मोहम्मद अब्बास, खादिजा फातिमा ने 83 फीसद अंक हासिल किया है।

---------

बोले मेधावी:

-आइएएस बनना चाहती हैं खुशी: कक्षा 12 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सुलतानपुर जनपद के दोस्तपुर कस्बा निवासी खुशी गुप्ता आइएएस बन देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि पिता पंकज गुप्त निजी विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। उनकी शुरू से देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने की चाहत रही है। -ऋषभ को इंजीनियर बनने की चाह: अकबरपुर के शास्त्रीनगर निवासी ऋषभ का लक्ष्य आइआइटी परीक्षा पास कर इंजीनियर बनने की है। इनके पिता राजेश श्रीवास्तव एक व्यवसाई हैं। उन्होंने बताया कि इंजीनियर बन गूगल की तरह एक साइट विकसित करना चाहते हैं, जिसमें दुनिया की हर जानकारी मिल सके।

chat bot
आपका साथी