आक्सीजन उत्पादन में आज से जिला हो गया 'आत्मनिर्भर'

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर तैयारियां हुई पुख्ता प्रभारी मंत्री ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की परियोजना का किया शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:37 PM (IST)
आक्सीजन उत्पादन में आज से जिला हो गया 'आत्मनिर्भर'
आक्सीजन उत्पादन में आज से जिला हो गया 'आत्मनिर्भर'

अंबेडकरनगर: जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज तथा मातृ-शिशु विग में आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते हुए कहा कि आक्सीजन की कमी से अब किसी के सांसों की डोर टूटने नहीं पाएगी। सरकार ने इसका इंतजाम पुख्ता कर दिया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से आक्सीजन उत्पादन में जिला आज से आत्मनिर्भर बन गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने से पहले तैयारी को पुख्ता कर लिया गया है।

विद्युतनगर: विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने आसोपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमसीएच विग में तब्दील मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 84.34 लाख रुपये से स्थापित 400 एलपीएम आक्सीजन प्लांट तथा महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में स्थापित दो करोड़ 50 लाख की लागत से 900 एंपीयर के आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, टांडा विधायक संजू देवी, डीएम सैमुअल पॉल, मेडिकल कालेज प्राचार्य संदीप कौशिक, डा. दिनेश कुमार वर्मा, रमेश गुप्त, अनुराग जयसवाल, रामसूरत मौर्य आदि यहां मौजूद रहे।

जहांगीरगंज: प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में वैक्सीनेशन करा रहे ग्रामीणों व अन्य लोगों से बात की। मंत्री ने परिसर में नीम, पीपल, आम आदि के पौधे रोपकर पर्यावरण समृद्ध करने का संदेश दिया। उन्होंने डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएल निगम, डा. सुनील मौर्य, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, डा. शिवपूजन वर्मा, सुरेश कनौजिया, कृष्ण भगवान मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी