जलालपुर के दो आरोपितों पर आजमगढ़ पुलिस ने घोषित किया इनाम

जहरीली शराब बनाने व बेचने से मौत होने का मामला आजमगढ़ जनपद के पवई थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 10:47 PM (IST)
जलालपुर के दो आरोपितों पर आजमगढ़ पुलिस ने घोषित किया इनाम
जलालपुर के दो आरोपितों पर आजमगढ़ पुलिस ने घोषित किया इनाम

अंबेडकरनगर: आजमगढ़ और अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में दोनों जनपदों की पुलिस का शिकंजा लगातार आरोपितों पर कसता जा रहा है। जहरीली शराब को बनाने और बेचने के मामले में दोनों जनपदों में आरोपितों को चिन्हित कर मुकदमे दर्ज किए हैं। आजमगढ़ के पवई थाने में आठ आरोपितों पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने सभी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

जलालपुर थानाक्षेत्र के दो लोगों में संजय सोनी निवासी छाछू मुहल्ला एवं बृजेश अग्रहरि उर्फ कल्लू निवासी नवानगर पैकौली पर भी इनाम घोषित किया गया है। आ•ामगढ़ जिले में थाना पवई व दीदारगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों तथा उसके बाद भारी मात्रा में बरामद अवैध जहरीली शराब तथा उसको बनाने की सामग्री मिलने पर थाना पवई में धोखाधड़ी, मिलावट करने और आबकारी अधिनियम की धारा 60-क के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है।

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ ने इसकी पुष्टि की है। शराब कांड में जांच के दौरान इन दोनों आरोपितों का नाम सामने आने के बाद जलालपुर पुलिस ने इनपर मुकदमा दर्ज किया है। वांछित इन दोनों आरोपितों की यहां की पुलिस को भी सरगर्मी से तलाश है। सूत्रों ने बताया कि यहां भी पुलिस इन पर इनाम घोषित करने की तैयारी में लगी है।

सगे भाइयों पर जान से मारने की धमकी का मुकदमा

अंबेडकरनगर: सगे भाइयों के विरुद्ध पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अलीगंज थाने के हुसैनपुर सुधाना खट्टेगांव निवासी शंभू सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के सगे भाई विजय प्रकाश सिंह व विजय कुमार सिंह ने उसे मिली जमीन पर निर्मित दीवार को गिरा दिया। इसका मुकदमा दर्ज है। दोनों भाई गत सोमवार को मिलकर पुन: दीवार गिराने लगे। रोकने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मुकदमा अंकित कर जांच की जा रही है।

लाकडाउन उल्लंघन पर दुकानदारों के विरुद्ध एफआइआर

टांडा: हंसवर पुलिस ने कटोखर चौराहे पर लाकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान विक्रय कर रहे कासिम जनरल स्टोर के मोहम्मद कासिम तथा सनाया जनरल स्टोर के रिजवान अहमद के विरुद्ध महामारी अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी