उर्दू शायर समेत आठ की मौत, 176 स्वस्थ

26 और मिले पाजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 502 28 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2151 को लगाया गया टीका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:07 PM (IST)
उर्दू शायर समेत आठ की मौत, 176 स्वस्थ
उर्दू शायर समेत आठ की मौत, 176 स्वस्थ

अंबेडकरनगर: कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा डराने वाला है। सुरसा के मुंह की तरह यह दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक के बाद सात संक्रमितों की मौत के साथ सांस फूलने से एक मरीज की मौत हो गई। एक साथ इतने मरीजों की जान जाने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। हालांकि नए संक्रमितों की संख्या में कमी के संकेत मिले हैं। जांच रिपोर्ट में कुल 26 लोग पाजिटिव मिले हैं, जबकि अब तक सबसे अधिक 176 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए।

शुक्रवार को पाजिटिव मिले लोगों में दो को मेडिकल कालेज सद्दरपुर तथा 10 मरीजों को एल-टू हास्पिटल टांडा में भर्ती कराया गया। शेष सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वर्तमान में कुल 502 मरीज सक्रिय हैं। अब तक 86 मरीज दम तोड़ चुके हैं। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि 410 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल कालेज में 75, एल-टू में 41 तथा 11 मरीज एल-थ्री में भर्ती किए गए हैं।

1271 लोगों की हुई जांच: शुक्रवार को आरटीपीसीआर से 916, ट्रूनेट से तीन तथा एंटीजन से 352 लोगों की जांच हुई। जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में की जा रही है। जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज सद्दरपुर सहित 28 स्थानों पर 2151 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 740 को पहली डोज और 666 को दूसरी डोज दी गई।

उर्दू शायर डा. शराफत का निधन

टांडा: उर्दू अदब के शायर टांडा के काजीपुरा निवासी हाजी डा. शराफत हुसैन सांस लेने में तकलीफ के चलते जिदगी की जंग हार गए। वह आक्सीजन सपोर्ट पर थे। घर पर रहते हुए उनका उपचार चल रहा था। हाजी शराफत हुसैन ने उर्दू भाषा में एक दर्जन से अधिक किताबें लिखीं। अपनी कलम की बदौलत उर्दू जगत में जाने माने हस्ताक्षर थे। उर्दू हिदी साहित्य से जुड़े अनेक लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

chat bot
आपका साथी