कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को रोज कराएं भोजन: डीएम

मेडिकल कालेज के डाक्टर सुबह-शाम मरीजों का जरूर लें हालचाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:22 PM (IST)
कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को रोज कराएं भोजन: डीएम
कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को रोज कराएं भोजन: डीएम

अंबेडकरनगर: मेडिकल कालेज सद्दरपुर में बने कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती मरीजों से जिलाधिकारी ने बातचीत कर इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि सुबह-शाम मरीजों का हालचाल पूछ पल्स आक्सीमीटर से भी जांच करें, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अस्पताल में जो भी तीमारदार आए, उनके बैठने तथा पीने के लिए जल की व्यवस्था होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय स्थित कोविड इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि निगरानी समिति सक्रिय होकर घर-घर भ्रमण करे। सीटी स्कैन सेंटर 24 घंटे खुला रहे।

कम्युनिटी किचन में मिल रहा भोजन: कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद में पांच कम्युनिटी किचन हैं। पहला कम्युनिटी किचन लोहिया भवन में बाकी चार कम्युनिटी किचन तहसीलों में स्थापित हैं। पांचों कम्युनिटी किचन के प्रभारी उप जिलाधिकारी हैं। लोहिया भवन में अब तक लगभग 1300 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कम्युनिटी किचन में हर दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन तैयार कराए जाएं ताकि इस वैश्विक महामारी से किसी को भोजन की समस्या न हो।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डा. पंकज वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। -खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिला मुख्यालय समेत कई स्थानों पर मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण दूध का लिया नमूना, मेडिकल और किराना दुकानदार लगाएं रेट लिस्ट

अंबेडकरनगर: खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने को अभिहित अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को अपना आदर्श जलपान गृह पर चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। यहां कोविड संबंधी गाइड लाइन पालन करने का निर्देश दिया।

इसके बाद शहजादपुर में पानी टंकी स्थित मक्खन डेयरी का निरीक्षण कर दूध का नमूना लिया। मालीपुर व पहितीपुर रोड स्थित किराना की दुकानों पर आवश्यक खाद्य पदार्थो की रेटलिस्ट लगाकर सामानों की बिक्री करने का निर्देश दिया। टीम ने मालीपुर रोड, पटेल तिराहा, शहजादपुर व अयोध्या को जाने वाली रोड पर स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया।

वहीं, जिन मेडिकल स्टोरों की जांच की गई, उनमें हरीश फार्मा, पटेल मेडिकल हाल, सुविधा मेडिकल, जगमोहन मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल स्टोर, पांडेय मेडिकल, विशाल मेडिकल, राजू मेडिकल, जनता मेडिकल स्टोर आदि शामिल हैं। सेमरा, रफीगंज व नेवादा बाजार तथा टांडा नगरपालिका, रामनगर, जहांगीरगंज, मिझौड़ा तथा भीटी बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किराना व मेडिकल की दुकानों की जांच कर रेटलिस्ट लगाने को कहा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, भानुप्रताप सिंह, चित्रसेन, हंसराज प्रसाद, अखिलेश मौर्य व गुलाब चंद गुप्त शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी