सीएचसी बसखारी में टेलीमेडिसिन की डीएम ने परखी हकीकत

अंबेडकरनगर सीएचसी बसखारी में टेलीमेडिसिन सेवा तथा कोरोना टेस्ट व टीकाकरण की हकीक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:45 PM (IST)
सीएचसी बसखारी में टेलीमेडिसिन की डीएम ने परखी हकीकत
सीएचसी बसखारी में टेलीमेडिसिन की डीएम ने परखी हकीकत

अंबेडकरनगर: सीएचसी बसखारी में टेलीमेडिसिन सेवा तथा कोरोना टेस्ट व टीकाकरण की हकीकत परखने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन यहां पहुंचा। उन्होंने सीएचसी में खड़ी एंबुलेंस को दुरुस्त कराने के साथ आक्सीजन सिलिडर में रेगुलेटर ठीक न होने पर प्रभारी डा. मार्कंडेय प्रसाद को निर्देशित किया।

डीएम ने वैक्सीनेशन एवं टेलीमेडिसिन के लिए नियुक्त डाक्टरों को मोबाइल पर नागरिकों से उचित व्यवहार करते हुए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने की हिदायत दी। सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर सही करने का निर्देश दिया। एंटी रैबीज इंजेक्शन की स्थिति का भी जायजा लिया। इसके बाद बसखारी स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। तहसीलदार टांडा संतोष कुमार ओझा, थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय, कानूनगो अहमद हुसैन आदि मौजूद रहे।

खाद्य पदार्थो की सूची चस्पा कर गाइड लाइन का करें पालन

अंबेडकरनगर: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नगर स्थित गोमती ट्रेडर्स, खान ट्रेडर्स एवं प्रताप ट्रेडर्स का निरीक्षण कर आवश्यक खाद्य पदार्थों की मूल्य सूची प्रतिष्ठान में चस्पा करने एवं कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए खाद्य पदार्थों की बिक्री करने का निर्देश दिया।

टांडा तहसील के कटोखर चौराहा स्थित सुबराती एंड संस किराना स्टोर, इमरान किराना स्टोर तथा सुपर मार्केट किराना स्टोर, बाबू किराना स्टोर, सना किराना स्टोर, सायरा बानो किराना स्टोर, इरशाद अहमद किराना स्टोर एवं मनीष किराना स्टोर का निरीक्षण कर आवश्यक खाद्य वस्तुओं की रेट लिस्ट प्रदर्शित करने एवं जमाखोरी न किए जाने के निर्देश दिए। आलापुर तहसील के जहांगीरगंज बाजार स्थित कृष्ण कुमार मदनलाल किराना स्टोर, मोहम्मद रईस किराना स्टोर, श्यामबली किराना स्टोर, गीतादेवी किराना स्टोर, सुंदरलाल ट्रेडर्स, अजय कुमार वर्मा किराना एवं बिड़हर स्थित बेनी माधव किराना, योगेंद्र सिंह यादव किराना तथा रामनगर स्थित मोनू किराना का निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पांडेय, अखिलेश कुमार मौर्य, हंसराज प्रसाद, चित्रसेन मौजूद रहे।

मेडिकल स्टोर का भी किया निरीक्षण: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अकबरपुर में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। टांडा रोड स्थित अपोलो मेडिकल सेंटर, संजीवनी मेडिकल स्टोर, अमन मेडिकल स्टोर एवं पटेल मेडिकल हाल का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की जांच की। टांडा नगरपालिका स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर एवं सेवक मेडिकल स्टोर, खान मेडिकल स्टोर, कामरान मेडिकल स्टोर एवं अमर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर कोरोना वायरस से संबंधित आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी