दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख, नहीं पहुंचे अग्निशमनकर्मी

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाकर अन्य घरों को जलने से बचा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:10 PM (IST)
दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख, नहीं पहुंचे अग्निशमनकर्मी
दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख, नहीं पहुंचे अग्निशमनकर्मी

अंबेडकरनगर: थानाक्षेत्र भीटी के गांव सया में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवारों की गृहस्थी राख हो गई। सूचना देने के बावजूद अग्निशमनकर्मी नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाकर अन्य घरों को जलने से बचा लिया।

यहां के बरखू का परिवार छप्परनुमा मकान में बैठा था। इसी बीच अचानक लपटें उठने लगीं। यह देख उनका परिवार गुहार लगाते हुए बाहर निकलकर भगा। अग्निशमनकर्मियों, थाने व पुलिस की पीआरवी टीम को सूचना देने के साथ ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। आग ने पड़ोसी श्री के मकान को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। ग्रामीण दोनों घरों को तो नहीं बचा सके, लेकिन दर्जनभर अन्य घरों को सुरक्षित बचा लिया। आग से पीड़ितों के घरों में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, हजारों की नकदी, बिस्तर, फर्नीचर, चारपाई सब जल गया। ग्रामीण पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं।

एसडीएम भूमिका यादव ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधान व कोटेदार को निर्देशित किया गया है। लेखपाल को क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। विवाहिता की मौत, पति व सास गिरफ्तार

अंबेडकरनगर: विवाहिता को जहर खिलाकर उसकी जान लेने के मामले में पुलिस ने पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मालीपुर थाने के वाहापुर गांव की पूजा को पति महंत के अलावा ससुरालीजन लगातार प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि दो दिन पहले उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद उसे नगपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ससुरालीजन उसे जिला अस्पताल न ले जाकर निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

विवाहिता के भाई अरविद निवासी भारीडीहा घोसियाना थाना इब्राहिमपुर ने सास सुरजा देवी एवं पति महंत के विरुद्ध प्रताड़ित करने की तहरीर दी। पुलिस ने सास और पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

साड़ी व रुपये लेने से मना करने पर मां-बेटे को पीटा

अंबेडकरनगर: वोट देने के लिए ग्राम प्रधान प्रत्याशी से साड़ी व रुपये न लेना एक परिवार को महंगा पड़ गया। दबंग प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मां-बेटे की पिटाई कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घटना मालीपुर थानाक्षेत्र के ताराखुर्द गांव की है।

इस ग्राम पंचायत में प्रधान के एक प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब नौ मई को मतदान होना है। गुरुवार की शाम को प्रधान पद का एक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ निर्मला के घर पहुंचा। आरोप है कि चुनाव में वोट हासिल करने के लिए वह साड़ी और नकद रुपये दे रहा था। निर्मला और उसके बेटे राम जनम ने इसे लेने से मना कर दिया। प्रत्याशी और उसके सहयोगियों ने दोनों की पिटाई कर दी।

निर्मला के हाथ, पैर में चोट लगी है, जबकि राम जनम का सिर फट गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी