आपदा को अवसर मान साइकिल को बना डाली बाइक

अकबरपुर तहसील में पतौना गांव के नीरज प्रजापति ने कोरोना आपदा क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:56 PM (IST)
आपदा को अवसर मान साइकिल को बना डाली बाइक
आपदा को अवसर मान साइकिल को बना डाली बाइक

महरुआ (अंबेडकरनगर): अकबरपुर तहसील में पतौना गांव के नीरज प्रजापति ने कोरोना आपदा को अवसर बना डाला है। यू-ट्यूब वीडियो की मदद से साइकिल को बाइक बना लिया गया है। राजकीय पालीटेक्निक बैजपुर में द्वितीय सेमेस्टर के छात्र नीरज बताते हैं कि यह साइकिल एक घंटे में 25 किलोमीटर चलती सकती है। स्पीड बढ़ाने के लिए एक्सीलिरेटर लगाया गया है। एक पैडल भरने पर साइकिल सामान्य स्थिति में चलती है, वहीं इसके बाद पिछले हिस्से में लगा मोटर अपने आप चालू हो जाता है। इससे साइकिल खूब तेजी से दौड़ने लगती है। इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने में एक यूनिट की बिजली लगती है। यह बाइक सात घंटे चार्ज करने पर 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

दस हजार रुपये में साइकिल बनी बाइक: महंगी बाइक खरीदने में नाकाम गरीबों को नीरज के प्रयास से थोड़ा ही सही, लेकिन बाइक जैसा सुख मिलेगा। नीरज ने बताया यह दस हजार रुपये में तैयार हुई है। इसमें 24 वोल्ट की एक बैटरी, 250 वाट डीसी का एक मोटर, चेन तथा स्टार्टर लगाया गया है।

पर्यावरण को भी मिलेगा फायदा : नीरज प्रजापति ने बताया कि इस तरह की बाइक को बनाने का फायदा प्रकृति को भी मिलेगा। एक ओर जहां लोग डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान हैं वहीं लोगों को इससे भी राहत मिलेगी। इससे पर्यावरण और प्रदूषण को भी फायदा मिलेगा। इससे आम लोगों का बाइक से चलना मुश्किल हो गया है। इस जुगाड़ से लोगों को सफर करने में आसानी होगी और कम खर्चा लगेगा।

chat bot
आपका साथी