इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अजय ने जीता गोल्ड मेडल

पड़ोसी देश नेपाल में हुई प्रतियोगिता में अजय कुमार प्रजापति ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। अजय के अपने गांव पहुंचने पर समाजसेवी •ाीशान हैदर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:16 PM (IST)
इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अजय ने जीता गोल्ड मेडल
इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अजय ने जीता गोल्ड मेडल

अंबेडकरनगर: पड़ोसी देश नेपाल में हुई प्रतियोगिता में अजय कुमार प्रजापति ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। अजय के अपने गांव पहुंचने पर समाजसेवी •ाीशान हैदर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

भारतीय शांति खेल महासंघ की तरफ से नेपाल में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। टांडा ब्लॉक के जियापुर निवासी अजय प्रजापति ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। इसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल मिला। अजय ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग प्रदेशों से आए धावकों के अतिरिक्त नेपाल के धावक ने भी हिस्सा लिया था। मंगलवार को अपने गांव जियापुर पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत हुआ। समाजसेवी •ाीशान ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकले अजय ने अपनी मेहनत के बदौलत जो मुकाम हासिल किया है, वह गौरव की बात है। स्वागत करने वालों में बाबूराम, राम बहाल प्रजापति, रामजीत प्रजापति, शमीम, अब्दुल, रफी, मीसम, संदीप, फैसल, हीरालाल वर्मा, प्रेमचंद्र, हरिपाल, रजी हैदर, नेहाल, ़कमर आदि शामिल रहे।

-------------

एथलीट प्रतियोगिता में दिनेश ने लहराया परचम अन्नावां: नेपाल में शानदार कामयाबी हासिल कर दिनेश कुमार मौर्य ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कटेहरी विकास खंड के खमपुर-बेनीपुर निवासी दिनेश ने गत 17 अप्रैल को नेपाल के पोखरा रंगशाला स्टेडियम में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्होंने 10 किलोमीटर लंबी रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए नेपाल सरकार की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। दिनेश कुमार को मिली शानदार सफलता से समूचा क्षेत्र झूम उठा। विभा तिवारी, बलराम तिवारी, विजय चौधरी, विजय यादव आदि ने होनहार युवक की सफलता पर खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी