एड्स नियंत्रण के लिए जागरूकता बहुत जरूरी

विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:57 PM (IST)
एड्स नियंत्रण के लिए जागरूकता बहुत जरूरी
एड्स नियंत्रण के लिए जागरूकता बहुत जरूरी

अंबेडकरनगर: विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इससे बचने के तरीके बताए गए। साथ ही इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।

जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आनलाइन शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रियंका सिंह, कारापाल गिरजाशंकर यादव, उप कारापाल राजेश कुमार ने प्रतिभाग किया। सचिव प्रियंका सिंह ने बताया कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य इससे ग्रस्त लोगों की मदद के लिए धन जुटाना,जागरूक करना है। यह बीमारी अब भी हमारे आपके बीच है। इसे समाप्त करने के लिए हमें लगातार कोशिश करना होगा।

जनशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में उपस्वास्थ्य केंद्र अजमेरी बादशाहपुर में गोष्ठी आयोजित की गई। उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निर्मला देवी ने बताया कि इस भयानक बीमारी ने देश की बड़ी आबादी को जकड़ रखा है। समुचित जानकारी ही इससे बचाव है। संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही ने कहा कि समाज को एड्स मुक्त बनाने में अभी काफी समय लगेगा, क्योंकि 15-49 वर्ष की उम्र के लगभग 25 लाख लोग इससे प्रभावित हैं। यह आंकड़ा विश्व में एड्स प्रभावित लोगों की सूची में तीसरे स्थान पर आता है। सर्वेश मौर्य, मनोज कुमार, चेतन सक्सेना, शंभूलाल मौर्य, राकेश कुमार, शैलेष कुमार, मनीषा प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति उपस्थित रहे।

फोटो : 1 एएमबी 37-

-स्वैच्छिक शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान: विश्व एड्स दिवस पर राजकीय इंजीनियरिग कालेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। उद्घाटन कालेज के डायरेक्टर डा. संदीप तिवारी तथा रक्तकोष विभाग के प्रभारी डा. मनोज कुमार गुप्त ने किया। डा. देवेंद्र मिश्र, संजय अग्रवाल, एके मिश्र मौजूद रहे। राजकीय मेडिकल कालेज के डा. सिद्धांत त्रिपाठी, विदेश्वरी प्रसाद, संतोष मिश्र, नवीन दीक्षित, दीपक नाग, अखिलेश, प्रीतम, खुशीराम ने शिविर में 41 व्यक्तियों का रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया। डा. युधिष्ठिर पांडेय, डा. मोहम्मद असलम हुसैन, ओमकार पांडेय, अविनाश, अजय कुशवाहा, निखिल कुमार, अंशुमान सिंह, अंकुर तिवारी, आनंद जयसवाल, पूजा, रंजना यादव, संतोष, सुदीप, अनुराग गर्ग, अविनाश सिंह, दीपक ठाकुर, आशीष, अमन सोनकर, शिवांश वर्मा, यथार्थ सिंह, मित्रसेन यादव, अभिषेक गौतम, डा. उत्पर्ण दुबे, अनुराग कौशल, आकाशदीप बलवंत, प्रियांशु आनंद, शुभांकर चौधरी ने रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी