जिले में अलर्ट रहा प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

अयोध्या जनपद की ओर केवल एंबुलेंस व सरकारी वाहनों को ही जाने की अनूमति थी। बिना चेकिग के किसी भी वाहन को अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा था। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे रखे थे। जिसका पालन करते हुए क्षेत्राधिकारियों के साथ थानेदार भी अपने-अपने क्षेत्रों में गतिमान रहे। अयोध्या में जैसे ही श्रीराम मंदिर पूजा के लिए प्रधामंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:08 AM (IST)
जिले में अलर्ट रहा प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
जिले में अलर्ट रहा प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

अंबेडकरनगर : अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट रहा। अयोध्या की ओर जाने वाली सीमा पर बैरीकेडिग कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था। वाहनों की जांच के साथ सुरक्षा के ²ष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। सामान्य तीर्थ यात्री अयोध्या न जा सके इसके लिए देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी, गंगा चिल्ड्रेन अकादमी भीटी तथा इब्राहिमपुर थाने क्षेत्र के सेवागंज स्थित रामलाल रामफेर इंटर कॉलेज को स्टापिग प्वाइंट बनाया गया था। इन स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रही। अयोध्या जनपद की ओर केवल एंबुलेंस व सरकारी वाहनों को ही जाने की अनुमति थी। बिना चेकिग के किसी भी वाहन को अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा था। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मातहतों को पहले ही निर्देश दे रखे थे। बुधवार को वह स्वयं मानीटिरंग कर रहे थे। आदेश के अनुपालन करते हुए क्षेत्राधिकारियों के साथ थानेदार भी अपने-अपने क्षेत्रों में गतिमान रहे। अयोध्या में जैसे ही श्रीराम मंदिर पूजा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया। इसके बाद शहजादपुर व लोरपुर, मीरानपुर समेत अन्य इलाकों में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए सीओ सीटी धर्मेंद्र सचान व कोतवाल अमित प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मार्च किया।

chat bot
आपका साथी