तीन मरीजों की मौत, 77 और मिले पाजिटिव

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए सरकारी तंत्र ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:28 PM (IST)
तीन मरीजों की मौत, 77 और मिले पाजिटिव
तीन मरीजों की मौत, 77 और मिले पाजिटिव

अंबेडकरनगर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए सरकारी तंत्र ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को 77 संक्रमित मिले, इसमें एनटीपीसी और मेडिकल कालेज के कर्मचारी भी शामिल हैं। मौत का आंकड़ा भी रोज-ब-रोज बढ़ता जा रहा है। अकबरपुर, बसखारी तथा कटेहरी ब्लाक क्षेत्र में एक-एक मौत हुई है, जबकि 26 मरीज स्वस्थ होकर घर गए।

स्वास्थ्य विभाग की जांच में मिले 77 संक्रमितों में आठ को मेडिकल कालेज सद्दरपुर तथा छह मरीजों को एल-टू हास्पिटल टांडा में भर्ती कराया गया। बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी की निगरानी सीएमओ कार्यालय से की जा रही है। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमण बढ़ रहा है, इससे लोगों को सबक लेने की जरूरत है। घर से बाहर तभी निकलें, जब बहुत ही जरूरी काम हो। उन्होंने बताया कि इस समय कुल 877 मरीज सक्रिय हैं। अब तक 105 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 707 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल कालेज में 47, एल-टू में 16 तथा आठ मरीज लखनऊ एल-थ्री में भर्ती हैं। 1947 लोगों की हुई जांच

रविवार को आरटीपीसीआर से 1037, ट्रूनेट से तीन तथा एंटीजन से 907 लोगों की जांच हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय में जांच की जा रही है। सेवानिवृत्त शिक्षक का कोरोना से निधन

सम्मनपुर : राम अवध जनता इंटर कालेज बरियावन के सेवानिवृत्त शिक्षक मुन्नी लाल यादव का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। शुरुआत में कई दिनों तक वह घर पर ही आइसोलेट थे। तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुन्नीलाल यादव मूल रूप से गुरदासपुर के रहने वाले थे, लेकिन बरियावन स्थित अपने निजी आवास पर रहते थे। उनके निधन पर स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी