युवक समेत छह संक्रमितों की मौत, 54 और मिले पाजिटिव

संक्रमित और स्वस्थ होने वालों की संख्या मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:01 PM (IST)
युवक समेत छह संक्रमितों की मौत, 54 और मिले पाजिटिव
युवक समेत छह संक्रमितों की मौत, 54 और मिले पाजिटिव

अंबेडकरनगर: संक्रमित और स्वस्थ होने वालों की संख्या मंगलवार को बराबर रही, लेकिन मौत का आंकड़ा फिर से भय पैदा करने वाला रहा। कुल 54 लोग संक्रमित मिले, इसमें 32 महिलाएं भी शामिल हैं। 54 संक्रमित स्वस्थ भी हुए, लेकिन छह लोगों की मौत हो गई। इसमें टांडा में दो, भीटी में एक, रामनगर में एक और कटेहरी में दो संक्रमितों की जान गई।

विभिन्न स्थानों से एकत्र किए गए नमूने की जांच में मिले 54 संक्रमितों में आठ को मेडिकल कालेज सद्दरपुर तथा सात मरीजों को एल-टू हास्पिटल टांडा में भर्ती कराया गया है, बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 115 मरीज दम तोड़ चुके हैं। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमितों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं की जा रही है। तमाम मरीज हास्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घरों को पहुंच रहे हैं। संक्रमण थमा या कम नहीं हुआ है, इसलिए लापरवाही नहीं करनी है। 694 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल कालेज में 48, एल-टू में 12 तथा 16 मरीज लखनऊ एल-थ्री में भर्ती हैं। 54 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 859 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या। मिझौड़ा चीनी मिल ने जिला प्रशासन को सौंपा 500 मास्क। 2441 लोगों की हुई जांच: मंगलवार को आरटीपीसीआर से 1437, ट्रूनेट से 10 तथा एंटीजन से 993 लोगों की जांच हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय में की जा रही जांच के अलावा जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज सद्दरपुर आदि 35 स्थानों पर 1006 लोगों को टीका लगाया गया। संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन को अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा ने जिला प्रशासन को 500 एन-95 मास्क उपलब्ध कराया।

chat bot
आपका साथी