स्वैच्छिक शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान

ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:49 PM (IST)
स्वैच्छिक शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान
स्वैच्छिक शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान

अंबेडकरनगर : ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हेल्पिग हैंड्स फाउंडेशन व जमीअत उलेमा ने संयुक्त रूप से अलनपुर गांव स्थित मदरसा अरबिया फैजुल उलूम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं। जमीअत उलेमा के जिलाध्यक्ष मुफ्ती कमरुद्दीन ने कहा कि हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य कोई दूसरा नहीं है। इससे किसी की जिदगी बच सकती है। उन्होंने सभी को रक्तदान के प्रति स्वयं जागरूक होते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। शिविर में रक्तदान के लिए 36 लोगों ने पंजीकरण कराया। अतहर बेग, रियासत अली, मोहम्मद आदम बेग, अब्दुल्ला सहित 26 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तकोष राजकीय मेडिकल कॉलेज व रक्तकोष जिला चिकित्सालय के डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अखिलेश, अमित, रशीद बेग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी