प्रशासन की मौजूदगी में 15 परिवारों के मकान, नलकूप जमींदोज

अंबेडकरनगर : एनटीपीसी टांडा के द्वितीय चरण के विस्तारीकरण में अधिग्रहित भूमि के दायरे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:26 PM (IST)
प्रशासन की मौजूदगी में 15 परिवारों के मकान, नलकूप जमींदोज
प्रशासन की मौजूदगी में 15 परिवारों के मकान, नलकूप जमींदोज

अंबेडकरनगर : एनटीपीसी टांडा के द्वितीय चरण के विस्तारीकरण में अधिग्रहित भूमि के दायरे में निवास कर रहे ग्रामीणों को आखिरकार प्रशासन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। बुधवार को एडीएम गिरिजेश त्यागी, एएसपी अशोक कुमार, एसडीएम कोमल यादव पुलिस व पीएसी जवानों के साथ इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के हासिमपुर गांव पहुंचे। अधिग्रहित क्षेत्र में 15 ग्रामीण परिवारों को मकान न खाली करने की दशा में उनके आशियाने का जमीदोंज कर दिया। ग्रामीणों के कच्चे-पक्के मकानों समेत कई टिनशेडों व नलकूपों को प्रशासन ने छह से अधिक जेसीबी मशीनों के माध्यम से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

यहां 660 मेगावाट की दो यूनिटों की स्थापना होनी है। इसके लिए अधिग्रहित किए जाने के उपरांत नई यूनिटों की स्थापना के लिए निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। 660 मेगावाट की पहली यूनिट अगामी 2019 के मार्च माह में शुरु होना है। दूसरी यूनिट को 2019 के जुलाई माह में शुरु किया जाना है। 1320 मेगावाट यूनिट की परियोजना को संचालित करने के लिए कोयले की आवश्यकता भी सामने आएगी। इसी को देखते हुए अधिग्रहित भूमि पर रेलवे ट्रैक बनाए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। गत दिनों हासिमपुर गांव में अधिग्रहित भूमि पर रेलवे ट्रैक बनाए जाने के लिए सर्वे करने गई अधिकारियों की टीम को ग्रामीणों के विरोध के चलते बैंरग लौटना पड़ा था। ग्रामीणों की मांग थी कि बेदखल करने से पूर्व आवास निर्मित कर मुहैया कराया जाए।

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एडीएम ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए एनटीपीसी के प्रशासनिक भवन में आमंत्रित किया था। हालांकि ग्रामीण वार्ता के लिए नहीं पहुंचे थे। इसके उपरांत प्रशासन ने अधिग्रहित भूमि के दायरे में रह रहे परिवारों को नोटिस जारी कर 10 नवंबर तक हरहाल में मकान खाली करने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में जनबरन मकानों को जमींदोज करा दिया गया। एनटपीसी के जनसंपर्क अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे ट्रैक बनाने के लिए अधिग्रहित जमीन खाली कराई गई है। एनटीपीसी के महाप्रबंधक मानव संसाधन वीके पटेल, एसडीएम कोमल यादव, तहसीलदार सुदामा वर्मा, क्षेत्राधिकारी केके मिश्र, इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष, अलीगंज थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय समेत एनटीपीसी के अधिकारी व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे। इनके आशियाने हुए जमींदोज

विद्युतनगर : पुलिस व राजस्व टीम ने जगतराम, अवधेश, राजेश, राकेश पुत्रगण सुरेमन के टिनशेड, जगदीश व सर्वजीत पुत्रगण रामनाथ के नलकूप, विजयी व राम अछैवर पुत्रगण सीताराम का टिनशेड, मदन मोहन पुत्र राम बदल के छप्परनुमा मकान, विक्रमादित्य पुत्र राम आधार के नलकूप, कमलेश पुत्र राम लौट का टिनशेड व कच्चा मकान, घिर्राऊ पुत्र सीताराम का टिनशेड, दीप कुमार पुत्र सुखाई का पक्का मकान, छोटेलाल, सालिक राम का टिनशेड, रितेश पुत्र रमापति का बाथरुम को जेसीबी मशीन व बुलडोजर चलाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस बीच ग्रामीणों का विरोध प्रशासन के आगे दब कर रह गया। मीडियाकर्मियों को नहीं मिला प्रवेश

विद्युतनगर : हासिमपुर गांव में बेदखल करने के दौरान गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती रही। ग्रामीणों को गांव से बाहर व अंदर आने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया। यहां तक कि कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को टांडा-फैजाबाद मुख्य मार्ग से गांव जाने वाले रास्ते पर ही पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। खेती किसानी संबंधी कार्यों के लिए किसानों तक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बेदखल परिवारों के लिए अस्थाई टेंट की व्यवस्था

विद्युतनगर : बेदखल परिवारों को रहने के लिए एनटीपीसी ने क्षेत्र के हुसैनपुर सुधाना गांव के एक बाग में अस्थाई रूप से टेंट लगाकर बनाए गए कैंप में 30 लोगों ने देर सायं पहुंच कर शरण लिया। हालांकि इस ठंड के मौसम में महज लगाए गए कैंप में खुले टेंट के नीचे ग्रामीण ठिठुरने को मजबूर है। इस बीच उनके खाने पीने की व्यवस्था नाकाफी दिखा।

chat bot
आपका साथी