दोहरे हत्याकांड में छोटे बेटे की भूमिका संदिग्ध

संसू सोरांव सोरांव थाना क्षेत्र के सरायदीना गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में छोटे बेटे पर शक गहरा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 05:38 PM (IST)
दोहरे हत्याकांड में छोटे बेटे की भूमिका संदिग्ध
दोहरे हत्याकांड में छोटे बेटे की भूमिका संदिग्ध

संसू, सोरांव : सोरांव थाना क्षेत्र के सरायदीना गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में छोटे बेटे की भूमिका संदिग्ध हो गई है। वह लगातार अपना बयान बदल रहा है, जिसके आधार पर पुलिस का शक गहराता जा रहा है। हालांकि अभी तक उसके खिलाफ हत्या से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस दूसरे बिदु पर भी छानबीन कर रही है।

सरायदीना गांव में 12 दिसम्बर की रात धर्मा देवी और उसके बेटे सुरेंद्र की बेरहमी की नृशंस हत्या की गई थी। जांच के दौरान धर्मा देवी के छोटे बेटे ने बताया था कि घर के भीतर बक्से में रखा वह कागजात गायब है, जिसको लेकर लकड़ू व रोगई के बीच झगड़ा था। तफ्तीश आगे बढ़ी तो सुरेंद्र के प्रेम प्रसंग का भी एंगल आया। कई बिदुओं पर गहराई से छानबीन की गई और फिर छोटे बेटे से दोबारा सवाल-जवाब किए गए। उसने पहले पुलिस को कागजात के बाद में कुछ और जानकारी दी। फिर उसने बयान बदल दिया। पूछताछ के दौरान बयानों में अंतर मिलने पर पुलिस ने कड़ाई की तो उसने चौंकाने वाली जानकारी दी। इसी आधार पर पुलिस अब उसे संदेह के दायरे में रखकर विवेचना का आगे बढ़ा रही है। साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी निकलवाई जा रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। वहीं, भाजपा के काशी क्षेत्र की क्षेत्र उपाध्यक्ष निर्मला पासवान ने रविवार को सोरांव पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मृतका के छोटे बेटे को घटना कबूल कराने के लिए जबरन शराब पिला रही है। हालांकि इंस्पेक्टर सोरांव आशुतोष तिवारी और सीओ अमिता सिंह ने आरोप को निराधार बताया है।

chat bot
आपका साथी