युवक फंदे पर झूला, पुलिस पर परेशान करने का आरोप

संसू नैनी एमएससी की पढ़ाई करने वाले 24 वर्षीय युवक श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने बुधवार दोपहर फांसी लगा ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 08:07 PM (IST)
युवक फंदे पर झूला, पुलिस पर परेशान करने का आरोप
युवक फंदे पर झूला, पुलिस पर परेशान करने का आरोप

संसू, नैनी : एमएससी की पढ़ाई करने वाले 24 वर्षीय युवक श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। घरवालों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बार-बार छापेमारी की जा रही थी, जिससे श्रेष्ठ डर गया और खुदकशी कर ली।

नैनी थाना क्षेत्र के पीडीए कालोनी निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव का बड़ा बेटा श्रेष्ठ श्रीवास्तव एक निजी कॉलेज से एमएससी कर रहा था। घरवालों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके घर पर पुलिस वाले आ रहे थे। पुलिस का आरोप था कि श्रेष्ठ का नाम मोबाइल लूटने में आया है और उससे पूछताछ करनी है। पुलिस जब घर पर दबिश देती तो वह नहीं मिलता। बुधवार को श्रेष्ठ जब घर लौटा तो पिता ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और फिर पुलिस को खबर देने थाने पहुंच गए। इसी बीच वह रस्सी का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गया। कुछ देर बाद पिता जब पुलिस के साथ घर पहुंचे और कमरा खोला तो बेटे को फंदे पर लटका देख चीख पड़े। आनन-फानन उसे फंदे से उतारकर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता संतोष का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे को अनावश्यक परेशान कर रही थी, भयवश उसने खुदकशी कर ली। वहीं, इंस्पेक्टर नैनी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मोबाइल और रुपये लूटने की घटना हुई थी, जिसके संबंध में थाने पर श्रेष्ठ के खिलाफ नामजद शिकायत मिली थी। पूछताछ के लिए पुलिस उसके घर गई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। परिवार वालों के आरोप बेबुनियाद हैं।

chat bot
आपका साथी