BSNL के ग्राहक सेवा केंद्र से भी आप बनवा सकते हैं आधार कार्ड, प्रयागराज में नामांकन की निश्‍शुल्‍क सुविधा

बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र में आधार का नामांकन कार्य निश्‍शुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा नाम पता जन्मतिथि मोबाइल नंबर फोटो और बायोमेट्रिक आदि में संशोधन या परिवर्तन में शुल्‍क लग रहा है। यह निर्धारित शुल्‍क 50 रुपये प्रति संसोधन किया जा रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 09:47 AM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 09:47 AM (IST)
BSNL के ग्राहक सेवा केंद्र से भी आप बनवा सकते हैं आधार कार्ड, प्रयागराज में नामांकन की निश्‍शुल्‍क सुविधा
बीएसएनएल प्रयागराज ने लोगों को अपने ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दी है।

प्रयागराज, जेएनएन। अपने आधार कार्ड में नाम संशोधन कराने या आधार पंजीकरण कराने के लिए आपको काफी भटकना पड़ता है। यह भी पता करना पड़ता है कि आधार कार्ड कहां बनता है। आपकी यह समस्या दूर करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने प्रयास किया है। प्रयागराज में बीएसएनएल ने अपने केंद्रीय दूरसंचार तारघर परिसर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में आधार पंजीकरण और संसोधन का कार्य शुरू किया है।

नाम आदि में संशोधन के निए निर्धारित है शुल्‍क

बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र में आधार का नामांकन कार्य निश्‍शुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो और बायोमेट्रिक आदि में संशोधन या परिवर्तन में शुल्‍क लग रहा है। यह निर्धारित शुल्‍क 50 रुपये प्रति संसोधन किया जा रहा है।

यहां आकर आपको मिलेगी यह सुविधा

दरअसल आधार हमारा अहम दस्तावेज है। इसका सही और अपडेटेड रहना जरूरी है। आधार में बहुत सारी डिटेल्स होती है, जो कुछ समय बाद बदल सकती है। यदि कोई डिटेल बदल गई है तो प्रयागराज में ग्राहक सेवा केंद्र नवाब युसुफ़ रोड और महात्मा गांधी रोड पर सिविल लाइन बस स्टैंड के सामने बीएसएनएल कार्यालय में तुरंत अपडेट करा सकते हैं।

बोले, बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी

बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता का कहना है कि आधार यदि आज की जरूरत है तो यह अक्सर लोगों की समस्या भी बन जाता है। समस्या तब होती है जब आपकी डीटेल आधार से मैच नहीं करती है और उस वजह से कोई जरूरी काम अटक जाते हैं। फिर लोगों को यह नहीं पता होता कि संसोधन कराने कहां जाएं और कितने पैसे खर्च होंगे। इस समस्या से निजात के लिये बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र उचित माध्यम बन गया है।

chat bot
आपका साथी