World Blood Donation Day 2021: प्रयागराज में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर 14 जून को, रक्तदान कर बचाएं जिंदगी

World Blood Donation Day 2021 पुलिस मित्र की ओर से स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर 14 जून को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजन किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच रक्तदान कर सकता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:26 PM (IST)
World Blood Donation Day 2021: प्रयागराज में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर 14 जून को, रक्तदान कर बचाएं जिंदगी
विश्‍व रक्‍दान दिवस के अवसर पर 14 जून को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में रक्‍दान शिविर लगेगा।

प्रयागराज, जेएनएन। खून के अभाव में तमाम लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। ऐसा किसी के साथ न हो, इसके मद्देनजर रक्‍तदान को महादान कहा जाता है। रक्‍तदान दिवस भी 14 जून को मनाया जाएगा। तो आइए हम और आप मिलकर संकल्‍प लें कि इस दिन रक्‍तदान करेंगे और लोगाें की जिंदगी बचाएंगे।

पुलिस मित्र की ओर से स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर

एक बार फिर पुलिस मित्र की ओर से विश्‍व रक्‍तदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप भी इस नेक मुहिम में शामिल होकर रक्तदान करके दूसरों की जान बचा सकते हैं। आइजी केपी सिंह ने भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।

14 जून को काल्विन ब्‍लड बैंक में रक्‍दान शिविर लगेगा

पुलिस मित्र समूह के आशीष मिश्रा ने बताया कि 13 जून को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के ब्लड बैंक में और 14 जून को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच रक्तदान कर सकता है।

आइजी केपी सिंह ने रक्‍तदान की अपील की

आइजी केपी सिंह ने कहा कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहन देना एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि 18 से 65 वर्ष की उम्र के लोग रक्तदान कर सकते हैं। वजन 45 से 50 किलोग्राम से ऊपर होने पर ऐसा कर सकते हैं। जिन्हें एचआइवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी जैसी बीमारी न हो और जिसे सर्दी, गले में खरास, पेट में कीड़े, फ्लू तथा अन्य कोई संक्रमण न हो, वह रक्तदान कर सकता है। पुरुष हर तीन माह पर महिलाएं प्रत्येक 4 माह पर रक्तदान कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी