प्रयागराज में सीमेंट फैक्‍ट्री में मजदूर की मौत, असंतुलित होकर रोलिंग मशीन पर गिर पड़ा था

शंकरगढ़ के मिश्रा पुरवा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में 27 वर्षीय रामबाबू पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम ओढ़गी थाना लालापुर मजदूर था। वह रोलिंग मशीन में सीमेंट की बोरियां को हटाने का काम करता था। असंतुलित होकर गिरने से उसकी मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 12:20 PM (IST)
प्रयागराज में सीमेंट फैक्‍ट्री में मजदूर की मौत, असंतुलित होकर रोलिंग मशीन पर गिर पड़ा था
शंकरगढ़ के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत हो गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जिले के यमुनापार स्थित शंकरगढ़ में सीमेंट फैक्‍ट्री के मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया। यहां की अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में हादसा रविवार की भोर में हुआ। बताते हैं कि मजदूर को नींद आने से हादसा हुआ। जानकारी पर सीमेंट फैक्‍ट्री के अधिका‍री भी वहां पहुंचे। सूचना पर थाने की पुलिस भी पहुंची। जांच-पड़ताल और साथी मजदूरों से पूछताछ करके पुलिस ने शव कब्‍जे में ले लिया है।

खंभे से टकराने के कारण सिर में मजदूर को लगी थी गंभीर चोट

शंकरगढ़ क्षेत्र के मिश्रा पुरवा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री स्थित है। इस फैक्‍ट्री में 27 वर्षीय रामबाबू पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम ओढ़गी थाना लालापुर मजदूर था। वह रोलिंग मशीन में सीमेंट की बोरियां को हटाने का काम करता था। बताते हैं कि रविवार की भोर में लगभग तीन बजे काम करने के दौरान रामबाबू को झपकी आ गई। इससे वह कारण रोलिंग मशीन पर गिर पड़ा और फिसलते हुए खंभे से जाकर उसका सिर टकरा गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई।

शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने की जांच-पड़ताल

साथी के साथ हुए हादसे के बाद अन्‍य मजदूर वहां जुट गए। फैक्‍ट्री के अधिकारियों के साथ ही शंकरगढ़ थाने की पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने जांच-पड़ताल व पूछताछ की। पुलिस ने हादसे की जानकारी रामबाबू के परिवार के लोगों को दी। स्‍वजन बिलखते हुए वहां पहुंचे। मजदूर की मौत से हड़कंप मचा रहा।

ग्रीन लैंड मोर्टस के मालिक समेत कई पर मुकदमा

जार्जटाउन थाने में ग्रीन लैंड मोटर्स के मालिक अरुण क्षेत्रपाल, भाई रंजन व आयुष, मेधा, सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। एफआइआर अल्लापुर निवासी रामजी मिश्रा ने दर्ज कराई है। आरोप है कि 18 अप्रैल 2019 को अरुण समेत कई लोग उनके घर आए और कारोबार के लिए एक करोड़ रुपये देने के लिए कहा। उन्होंने अपने परिचितों, करीबियों से मांगकर लाखों रुपये अरुण को दिए। आरोप है कि बाद में पैसा देने से इन्कार करते हुए उन्हें धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी