फन गेम प्रतियोगिता में सभी ने की मस्ती, जीते आकर्षक पुरस्कार

दैनिक जागरण की ओर से दरभंगा कालोनी में फन गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हुई विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 12:31 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 12:31 PM (IST)
फन गेम प्रतियोगिता में सभी ने की मस्ती, जीते आकर्षक पुरस्कार
फन गेम प्रतियोगिता में सभी ने की मस्ती, जीते आकर्षक पुरस्कार

प्रयागराज, जेएनएन। पारिवारिक झंझावतों, काम व पढ़ाई के तनाव से मुक्त होकर पुरुष, महिला व बच्चों ने खूब मस्ती की। धमाल ऐसा मचा कि बड़ों को अपने बचपन के दिन याद आ गए। मौका था दैनिक जागरण की ओर से दरभंगा कालोनी में आयोजित फन गेम प्रतियोगिता का। आयोजित प्रतियोगिता 60 लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर वीकएंड को यादगार बनाया। इतना ही नहीं स्पीन द बॉटम, पीक द कोइन, फ्लावर पॉट मेकिंग व चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में हुनर दिखाकर  आकर्षक पुरस्कार भी जीते। 

 स्पीन द बॉटम प्रतियोगिता में सरस्वती व पीक द कोइन में रूपाली अव्वल

स्पीन द बॉटम प्रतियोगिता में सरस्वती सक्सेना प्रथम, अनुप्रिया बक्शी द्वितीय व मधु श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। पीक द कोइन प्रतियोगिता में रूपाली दास गुप्ता प्रथम, मानोषी मंडल द्वितीय, चंद्रानी दास तृतीय रहीं। फ्लावर पॉट मेकिंग प्रतियोगिता में उर्जिता प्रथम, आकाश द्वितीय व अमन सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में पुदरानी रॉय पहले, ईशा सिंह दूसरे, मधु झा तीसरे स्थान पर रहीं। आकर्षक पुरस्कार पाकर सबके चेहरे खुशी से खिल गए। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण ने उनका ऐसा वीकएंड यादगार बना दिया। ऐसा वीकएंड कभी नहीं हुआ। खेल-खेल में कब घंटों बीत गए उसका पता नहीं चला।  

समर कोचिंग कैंप का शुभारंभ 

उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में डीएसए मैदान पर समर कोचिंग कैंप का शुभारंभ सहायक मंडल क्रीड़ाधिकारी एनके मिश्र ने किया। समर कैंप में एक जून तक मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 10-16 वर्ष के बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स आदि का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सुबह छह से साढ़े आठ और शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक दिया जाएगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी